प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह काशी में आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल में प्रासंगिक तकरीबन हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.
आजतक की एग्जीक्यूटिव एडिटर और एंकर श्वेता सिंह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम मोदी ने चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ज्यादा बात करने पर भी जवाब दिया. 2014 का चुनाव रोजगार, विकास जैसे मुद्दों पर था, लेकिन आज जो चुनाव प्रचार हो रहा है, वो मुख्य रूप से केंद्रित हो गया है राष्ट्रवाद पर, ऐसा क्यों? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भी मेरा मुद्दा गरीबों को घर, गरीबों को गैस, गरीबों को बिजली ही है. मैं हर बार वही बात बोलता हूं, लेकिन, राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा है. ये कोई म्यूनिसिपैलिटी का चुनाव नहीं है. ये पूरे देश का चुनाव है. इसमें सेना भी है, सीमा भी है और आतंकवाद भी है. कोई इससे मुंह नहीं छिपा सकता. इसीलिए चुनाव में इसकी चर्चा होती है.
पीएम ने कहा कि विरोधियों को ये सूट नहीं कर रहा है, ये बात मैं मानता हूं, लेकिन मीडिया इस मुद्दे को सही तरीके से प्रस्तुत करे. मीडिया इस मामले में अन्याय कर रहा है. पीएम ने कहा कि ये मीडिया का भी दायित्व है कि वो लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करे. आज देश के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं.
इस इंटरव्यू में मोदी ने अपने कार्यकाल से जुड़े हर मुद्दे और अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. खास बात ये है कि पीएम मोदी ने ये इंटरव्यू अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के किनारे बैठकर दिया. पीएम मोदी से ये पूरा इंटरव्यू पूरी तरह से बनारसी रंग में रंगा और गंगा की गोद में हुआ.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर