प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे आपके चौकीदार ने अफसरों की कारों से लाल बत्ती उतरवा दी है और गरीबों के घर की बत्ती जलवाई है. पीएम ने कहा कि बड़ों-बड़ों की लाल बत्ती चली गई और गरीबों के घर में बिजली आ गई है. सौभाग्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 77 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई है. पीएम ने कहा कि इस योजना की बदौलत अमरोहा और शामली में एक लाख से अधिक परिवारों के घर रोशनी पहुंच चुकी है.
अमरोहा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए प्रचार करते हुए कहा कि जनता का वोट मोदी की ताकत है. उन्होंने कहा कि आपका वोट मोदी के खाते में जाएगा और हमारी ताकत बढ़ाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने अपने सारे वादे पूरे कर दिए. पीएम ने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने अपने सारे वादे पूरे कर दिए, लेकिन मैं बिना रुके, पूरी मेहनत से, बिना आराम किए पिछले पांच साल से लगातार काम करता रहा, मुझे 2019 में आपका समर्थन चाहिए और आपका हर वोट मेरे लिए है."
बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है। उसके लिए मैं बहुत विनम्रता के साथ आप सबको शीश झुकाकर नमन करता हूं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #ModiLaoDeshBanao pic.twitter.com/tI7X8R0rjy
— BJP (@BJP4India) April 5, 2019
नरेंद्र मोदी ने कहा कि काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि देश की साख बनी रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है. केंद्र में दूसरी पारी के लिए जोर आजमाइश कर रहे नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की बातों में जबाव देना, हमारे देश के ही कुछ लोगों को परेशान करता है, जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है.
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी का आतंकवाद पर नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं, इन दलों आतंक को ही मदद नहीं दी है, बल्कि इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को भी संकट में भी डालने का काम किया है.''
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आतंकी जानते हैं कि वो एक भी गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा, "बीते 5 वर्षों से बम धमाके रुके हैं, बम-बंदूकों की आवाज बंद हुई है, निर्दोष लोगों की मौतें रुकी हैं, ये इसलिए हुआ है क्योंकि आपने दिल्ली में चौकीदार को बैठा रखा है. आतंकियों को पता है कि वो एक गलती भी करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी सबक सिखाएगा."
पीएम मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि सिर्फ एक परिवार की पहचान बनाने के लिए, प्रतिष्ठा के लिए, एक परिवार की स्वार्थ की सिद्धि के लिए कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का भी अपमान किया था. कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराया था, देश के प्रति बाबा साहेब के योगदान को भुलाने की साजिश रची थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "बाबा साहब ने उस परिवार को चुनौती थी, इसलिए बाद की पीढ़ियों ने भी बाबा साहेब से निरंतर बदला लिया, वो तो आज वोटबैंक की मजबूरी है, जो आज कांग्रेस बाबा साहब का नाम लेती है, वरना ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक उनकी फोटो को संसद में लगने नहीं दी थी."
पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में पहले गुंडागर्दी की, कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब थी. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अपराधियों को खुली छूट मिल गई थी. अब बीजेपी सरकार में इसपर नियंत्रण लगा है, ऐसे तत्व जेल की हवा खा रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर