लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले रानिप के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दिलचस्प यह रहा कि वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी ने किसी वीआईपी लाइन में नहीं बल्कि सामान्य लाइन में लगकर मतदान मशीन तक पहुंचे और वोट डाला. वोट करने आए लोगों के साथ मोदी के लाइन में खड़े होने की तस्वीर भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर पेज पर शेयर किया है. यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
PM Shri @narendramodi casts vote in Ahmedabad, Gujarat. #AayegaToModiHi pic.twitter.com/fcHGwEC8TY
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
मोदी शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निशान हायर सेकेंड्री स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. बूथ पर जाने से पहले वह अपनी मां से उनके आवास पर मिले. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं. अमित शाह से पहले इस लोकसभा सीट का भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी प्रतिनिधित्व करते थे.
मतदान से पहले मां से लिया आशीर्वाददेश के विकास में छोटा सा भागीदार हूँ, हां मैं भी चौकीदार हूं।
देश के चौकीदार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, आपने? #AayegaToModiHi pic.twitter.com/msODtGPOK0
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
गुजरात में लोकसभा चुनाव में मतदान करने से पहले पीएम मोदी ने अपनी 98 वर्षीय मां हीरा बा से उनके घर पर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद उनकी मां ने बेटे को आर्शीवाद के तौर पर चुनरी, नारियल और 501 रुपये भेंट किए. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से मिठाईयों का आदान-प्रदान भी किया. मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं जो उनके छोटे भाई के साथ रहती हैं. इसके बाद हीरा बा ने भी गांधीनगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस क्षेत्र से अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं.
Prime Minister Shri @narendramodi met his mother at her residence in Gandhinagar today. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. #AayegaToModiHi pic.twitter.com/jlBuNBtqql
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
शाह की पोती के साथ खेले मोदी
मोदी अहमदाबाद के रानिप क्षेत्र स्थित निशान स्कूल में मतदान करने गए थे, इस दौरान अमित शाह भी उनके साथ थे. वोट डालने से पहले मोदी शाह की पोती के साथ खूब खेले, इस दौरान फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों ने उनकी ढेर सारी तस्वीरे लीं.
'वोटिंग के बाद कहा, वोटर आईडी आईईडी से अधिक ताकतवर'
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को भारी संख्या में मतदान करना चाहिए क्योंकि वोटर आईडी आतंकवादियों के आईईडी से अधिक ताकतवर है. मतदान करने के बाद मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मेरा मानना है कि वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है. वोटर आईडी की महत्ता को समझें और बड़ी संख्या में मतदान करें.'