scorecardresearch
 

PM मोदी ने गिनाए नोटबंदी के फायदे और कालेधन की वसूली

आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई पर खुलकर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी ने कालेधन पर सबसे बड़ा हमला बोला है और टैक्स में इजाफा हुआ है. साल 2014 में यूपीए के सत्ता से बाहर होने की वजह महंगाई दर बढ़ना भी था. इसके अलावा महंगाई में कमी आई है. जानिए पीएम मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी पर क्या-क्या कहा......

Advertisement
X
PM Modi Interview
PM Modi Interview

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी को अपनी उपलब्धि बताते हुए इसके फायदे गिनाए हैं. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी ने कालेधन पर सबसे बड़ा हमला बोला है और टैक्स में इजाफा हुआ है. जब पीएम मोदी से सवाल किया गया कि आपके विरोधी नोटबंदी को सबसे बड़ी चूक बताते हैं. क्या आप नोटबंदी को सबसे बड़ी कामयाबी मानते हैं या फिर चूक मानते हैं?

इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने नोटबंदी चुनाव जीतने के लिए नहीं की थी. हालांकि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हमारे विरोधी नोटबंदी के मुद्दे को लेकर लड़े थे, लेकिन जनता ने उनके मुंह पर ऐसा थप्पड़ मारा कि वो नोटबंदी का नाम नहीं लेते हैं.'

उन्होंने कहा कि अब भी विपक्षी नेता नोटबंदी  को लेकर कभी-कभी रो पड़ते हैं, क्योंकि नोटबंदी की वजह से उनका सबकुछ लुट गया है. नोटबंदी के बाद मंत्रियों और बाबुओं के घर से बोरे में नोट निकले. नोटबंदी से एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये उजागर हुए. उन्होंने कहा कि हमने 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया. तीन लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर ताला गया दिया, जिससे एक-एक कमरे में चल रहा अरबों और खरबों का कारोबार बंद हो गया.

Advertisement

पीएम मोदी ने नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे आजादी के इतने साल बाद जितना टैक्स रेट था, वो दोगुना हो गया है. इसकी वजह यह थी कि नोटबंदी के बाद लोगों को लगा कि अब काले धंधे और कालेधन से देश में काम चलना मुश्किल है. लिहाजा ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहिए. नोटबंदी ने कालेधन पर इतना बड़ा हमला बोला है कि देश की मानसिकता में बहुत बड़ा बदलाव आया. इससे अर्थव्यवस्था को भी बहुत बड़ा फायदा हुआ. इससे मुद्रास्फीति भी कम हुई है. नोटबंदी से लोगों में जागरुकता आई है और कालाधन रखने वालों को पकड़ा जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में महंगाई का ना बढ़ना मजबूत अर्थव्यवस्था का प्रतीक है. साल 2014 में यूपीए के सत्ता से बाहर होने की वजह महंगाई दर बढ़ना भी था. मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी के अमल पर अपनी सरकार की आलोचना को सिरे भी से खारिज कर दिया. अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर पीएम मोदी ने पूरी तरह से संतोष जताया.

जब उनसे कहा गया कि विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि नोटबंदी, किसानों की समस्या और जीएसटी से मुद्दा भटकाने के लिए पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'अगर मेरे हर भाषण को  देखा जाएगा, तो मैं उनमें किसान, बिजली, सड़क पर भी बोलता हूं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी बोलता हूं. अगर मेरा 40 मिनट का भाषण  होता है, तो मैं 3 से 4 मिनट सुरक्षा के मुद्दे पर बोलता हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सेनाध्यक्ष को सड़क का गुंडा कहती है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस ने सुरक्षा के मुद्दे को दरकिनार क्यों किया? मुद्रा योजना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'मुद्रा योजना के तहत साढ़े चार करोड़ लोगों को पहली बार बैंक से लोन मिला.' रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सड़क बनती है और विकास होता है, तो क्या बिना रोजगार के सड़क बनती है? उन्होंने कहा कि दो आईटी कंपनियों ने हाल में कहा कि उन्होंने 400 गुना लोगों को नौकरी दी है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement