scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी ने बताया, क्या हुआ जब मां ने दिए थे 5000 रुपये

आजतक को दिए खास इंटरव्यू में पीएम ने एक और राज की बात बताते हुए कहा कि लोगों को जानकार हैरानी होगी कि उनके जेब में पैसे नहीं होते हैं. पीएम ने कहा कि इस वजह से उन्हें कई बार परेशानी भी होती है. पीएम मोदी ने इससे जुड़ा एक वाकया सुनाया.

Advertisement
X
मां हीराबेन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
मां हीराबेन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

Advertisement

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के साथ संबंधों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें मां से अबतक अधिकतम 11 रुपये मिले हैं. पीएम ने कहा कि उन्हें तब हैरानी हुई जब एक बार जन्मिदन पर उनकी मां ने उन्हें 5 हजार रुपये दिए. पीएम ने कहा कि मां से 5 हजार रुपये पाकर वह हैरान थे.

आगे का घटनाक्रम बताते हुए वह कहते हैं कि उस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग भारत दौरे पर थे और वे अहमदाबाद में थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिस दिन चीन के राष्ट्रपति आए थे, मेरा जन्मदिन था, ये प्रोग्राम उन्होंने ही तय किया था, मुझे भी पता नहीं था, मैं सुबह मां से मिलने गया, मां ने मुझे 5 हजार रुपये दिए, मैं हैरान रह गया, उन दिनों कश्मीर में बाढ़ आई थी, मां ने कहा कि ये पैसे कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेज देना."

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे तो ध्यान नहीं रहता लेकिन मैं इन पैसों को नेक कामों में दे देता हूं. पीएम ने एक और राज की बात बताते हुए कहा कि लोगों को जानकार हैरानी होगी कि उनके जेब में पैसे नहीं होते हैं. पीएम ने कहा कि इस वजह से उन्हें कई बार परेशानी भी होती है. पीएम मोदी ने इससे जुड़ा एक वाकया सुनाया.

पीएम ने कहा, "एक बार मुझे कहीं जाना था, मुझे एक शख्स रिसीव करने आने वाला था, मेरे पास पैसे नहीं थे, जहां जाना था वहां का पता नहीं था, लेकिन कुछ  वजह से वो शख्स वहां पहुंच नहीं पाया...मैं बड़ी देर तक खड़ा रहा, ऑटो रिक्शा को कैसे पैसे दूं, क्या करूं? उस शख्स को लगा कि मैं चला गया हूं, दो तीन घंटे तक बैठा रहा, वह शख्स आया तब जाकर मैं उसके साथ गया."

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में गंगा की सफाई से जुड़ी कहानियां भी बताईं. पीएम ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह धन्यवाद देने यहां आए थे. पीएम ने कहा कि इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गंगा की सफाई के लिए वो क्या करेंगे ये आप भूल जाइए, आप क्या करेंगे ये बताइए, गंगा की सफाई आपको करनी है. पीएम मोदी ने कहा कि नगालैंड की एक ईसाई बच्ची यहां आई और यहीं रह गई. पीएम ने कहा कि उसने कुछ नौजवानों की टोली बनाई और उनके साथ मिलकर गंगा की सफाई करने लगी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement