प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1984 के दंगों का कांग्रेस पर कोई असर नहीं हुआ. मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस के बड़े नेता सैम पित्रोदा ने साफ कहा कि 1984 का दंगा हुआ तो हुआ. कांग्रेस के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है. कांग्रेस के समय में हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ है. दिल्ली में 2800 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई लेकिन कांग्रेस पर कोई फर्क ही नहीं पड़ता.'
प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा 'हुआ तो हुआ'. यह नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार हैं, यह राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं. इनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है.
PM Modi in Rohtak, Haryana: 'Hua so hua'- the three words that sum up Congress's arrogance were uttered yesterday by one of its most senior leaders, he said this on 1984 anti-Sikh riots. This leader is one of the closest people to the Gandhi family. pic.twitter.com/v8vR2zJlns
— ANI (@ANI) May 10, 2019
हजारों सिखों को घरों से बाहर निकालकर मारा गया लेकिन कांग्रेस कह रही है हुआ तो हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हजारों सिखों की घर-दुकानें जला दी गईं लेकिन आज कांग्रेस कह रही है हुआ तो हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में सिखों को निशाना बनाया गया. यह पाप कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने किया लेकिन आज कांग्रेस कह रही है हुआ तो हुआ.
PM Modi in Rohtak, Haryana: Many Sikhs in Haryana, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh were targeted during the 1984 riots but today Congress is saying 'Hua so Hua' . https://t.co/hhjnEpVjQB
— ANI (@ANI) May 10, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरूरत है. कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है, उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है 3 शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया. देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक सिख दंगों पर बोले गए तीन शब्द हैं हुआ तो हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में 70 सालों तक देश गरीब होता चला गया, मध्यम वर्ग परेशान होता रहा. देश में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस तमाशा देखती रही. सैकड़ों सिखों को पेट्रोल डीजल डालकर जला दिया गया, गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ. कांग्रेस की इन्हीं कर्मों का परिणाम है कि 2004 से लेकर 2014 तक पाकिस्तान के आतंकी भारत में हमले करते रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर