प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नसीहत दी है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान की मांग है कि पाकिस्तान आतंक छोड़े, इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस पाने वाले आतंकियों को पाकिस्तान हमें सौंपे. इसके साथ ही 26/11 के गुनाहगारों को पाकिस्तान हमें सौंपे.'
पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने पीएम पर शक करते हैं उन्हें पहचानना होगा, जो पाकिस्तान के पीएम की तारीफ करते हैं उन्हें पहचानना होगा. जब अभिनन्दन की घटना घटी तो देश के सभी दलों को कहना चाहिए था कि हमें देश की सेना पर गर्व है की उसने F16 मार गिराया. उसकी बजाय ये अभिनन्दन वापस कब आएगा, इसपर चल पड़े. उस दिन रात को विपक्ष ने कैंडल लाइट मार्च निकलने और पुलवामा हमले को मुद्दा बनाने का षड्यंत्र तैयार कर लिया था. वो तो शाम को 4-5 बजे तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अभिनन्दन की रिहाई की घोषणा कर दी. जिससे इनकी योजना धरी की धरी रह गयी.
अब देश की जनता ने तय कर लिया है कि सरकार बनेगी तो पूर्ण बहुमत की बनेगी।
और मेरा अनुभव कहता है कि पहले की तुलना में अधिक प्रगति होगी क्योंकि देश की जनता ये जानती है कि मोदी ने क्या किया?: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #ModiSpeaksToBharat pic.twitter.com/stxSjii1QE
— BJP (@BJP4India) March 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग मोदी को नहीं जानते थे, अब देश मोदी को जानता है. राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलों पर देश मेरा रुख जानता है. इस देश का कोई व्यक्ति नरेन्द्र मोदी की देशभक्ति पर शक नहीं कर सकता. ये मेरे शब्द नहीं बल्कि मेरा जीवन बोलता है.
पीएम मोदी ने कहा कि A-SAT पर कांग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव है. A-SAT टेस्ट से पहले लंबी ग्लोबल प्लानिंग की गई थी. चुनाव के दौरान क्या सरकार गंभीर मुद्दों पर भी नहीं बोल सकती? विपक्ष का अज्ञान बड़ा है. 30 सालों की अस्थिरता के बाद देश स्थिरता चाहता है.
इस देश का कोई व्यक्ति नरेन्द्र मोदी की देशभक्ति पर शक नहीं कर सकता।
ये मेरे शब्द नहीं बल्कि मेरा जीवन बोलता है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #ModiSpeaksToBharat pic.twitter.com/z7dUMdWuyY
— BJP (@BJP4India) March 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि देश को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए. जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का फैसला किया है. हम 2014 की तुलना में 2019 में अधिक सीटें जीतेंगे. देश की जनता अगर विपक्ष के सभी बयानों को इकठ्ठा करके देखे तो खुद निर्णय ले लेगी कि इन लोगों के हाथों में कभी देश की सत्ता नहीं दी जानी चाहिए.