राष्ट्रपति भवन परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 58 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हिंदी का दबदबा देखने को मिला. मंत्रियों में से 46 ने हिंदी में शपथ ली जबकि 12 ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया.
इस दौरान मोदी के अलावा 24 ने कैबिनेट मंत्री के रूप में, 9 ने स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. शाम सात बजे शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह करीब नौ बजे तक चला.
कैबिनेट के 24 में से 19 मंत्रियों ने हिंदी में जबकि पांच ने अंग्रेजी में शपथ ली. स्वतंत्र प्रभार के नौ मंत्रियों में से सात ने हिंदी में जबकि दो ने अंग्रेजी में शपथ ली. 24 राज्यमंत्रियों में से 19 ने हिंदी और पांच ने अंग्रेजी में शपथ ली. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले मंत्रियों ने अंग्रेजी में शपथ ली.
वहीं बीजेपी नीत एनडीए सरकार के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में पारंपरिक भारतीय पोशाकों के साथ भगवा रंग छाया रहा. यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न देशों के प्रमुख और कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
शपथ लेने वाले ज्यादातर मंत्रियों ने हिंदी भाषा में शपथ ली और अन्य ने अंग्रेजी भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं कपड़ों की बात करें तो ज्यादातर सांसद कुर्ता-पायजामा और पारंपरिक कपड़े पहनकर आए थे. वहीं कुछ शर्ट और पैंट में भी दिखे. प्रधानमंत्री भी इस समारोह में कुर्ता-पायजामा और ऊपर से जैकेट पहने हुए थे. समारोह में बॉलीवुड के साथ कई क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया.