बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी (56) लगातार चार बार धारवाड़ सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. साल 2004 में उन्होंने धारवाड़ उत्तर से चुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में इस सीट का नाम धारवाड़ कर दिया गया और दोनों बार यहां से जोशी को ही जीत मिली थी. वह कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी पहचान एक कारोबारी के तौर पर भी है और उन्होंने हुबली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. .
कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पहले धारवाड़ उत्तर सीट के नाम से जानी जाती थी. लेकिन साल 2009 के चुनाव में इसे धारवाड़ संसदीय सीट का नाम दिया गया. इस सीट पर लंबे सबसे से बीजेपी का वर्चस्व है और वर्तमान में बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने यहां परचम लहराया है. राजधानी बेंगलुरु से करीब 429 किलोमीटर दूर स्थित यह जिला राज्य के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जिसे साल 1992 में हुबली शहर से मिला लिया गया था.
4 बार से लगातार सांसद
धारवाड़ लोकसभा सीट का उदय 2008 में हुए परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले यह सीट धारवाड़ उत्तर के नाम से जानी जाती थी. यहां अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 10 बार कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. लेकिन खास बात यह है कि साल 1996 से लगातार बीजेपी धारवाड़ लोकसभा सीट से जीत रही है. 2004 से लगातार बीजेपी के ही प्रह्लाद जोशी इस सीट से लोकसभा सांसद हैं.
2019 में 2 लाख से अधिक वोट से जीते
कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विनय कुलकर्णी और भारतीय जनता पार्टी के प्रह्लाद जोशी के बीच मुख्य मुकाबला रहा. यह सीट बीजेपी के खाते में गई. बीजेपी के प्रहलाद जोशी जीते ने 205072 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,धारवाड़ लोकसभा सीट पर 70.04 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.