प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के टोंक में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए प्रत्येक हिंदुस्तानी खड़ा हुआ है. लेकिन मुट्ठी भर लोगों पर अफसोस होता है जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ. ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंकवाद को जवाब नहीं दे पाए. ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न देश के किसान के हैं. इन लोगों ने कहा था कि 10 दिन के अंदर राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. लेकिन क्या वादे के मुताबिक कर्जमाफी हुई. उन्होंने कहा कि साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा होने वाला है और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'टोंक और सवाईमाधोपुर की धरती से पुलवामा के वीर जवानों को नमन करता हूं. मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली मताओं को फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. आप सभी ने राष्ट्र रक्षा के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है. आपकी वजह से ही भारत आज सीना तानकर विश्व पटल पर खड़ा है. संपूर्ण देश आपके साथ है ही आज पूरा विश्व ही आपके साथ है. मुझे वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने हमले के बड़े गुनहगार को हमले के 100 घंटे के बाद ही वहां पहुंचा दिया जहां उनकी जगह थी. लेकिन आप भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा और हिसाब पूरा होगा.'
इससे पूर्व वायुसेना के विशेष विमान से मोदी के जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनकी आगवानी की. जयपुर पहुंचने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से टोंक के लिए रवाना हो गए.