शुक्रवार को बजट के बाद शनिवार यानि आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी नार्थ 24 परगना और बर्दवान में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. बर्दवान के दुर्गापुर में रैली करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम दोपहर 2 बजे दुर्गापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह नार्थ 24 परगना के ठाकुर नगर में भी जनता को संबोधित करेंगे. इस बीच टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बवाल की खबर है.
बता दें, बीजेपी की रथ यात्रा को लेकर ममता सरकार से हुए टकराव के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला पश्चिम बंगाल दौरा है. दुर्गापुर में पीएम की रैली से पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट की. इस मारपीट में कुछ लोग घायल हुए. रैली स्थल के करीब पीएम मोदी के पोस्टर के ऊपर ममता के पोस्टर लगाए जाने पर विवाद बढ़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार और पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.
Rahul Sinha, BJP: Just 50-70 metres away from the meeting venue of PM Modi in Durgapur, WB CM Mamata Banerjee's posters are being put above PM's banners. This is proof there is no democracy in West Bengal. When one of our workers protested against such activities he was attacked. pic.twitter.com/d21M4o3o4a
— ANI (@ANI) February 1, 2019
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रीयो ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा से पहले उनके पोस्टरों को दुर्गापुर में फाड़ दिया गया है और इसकी जगह पर ममता बनर्जी के पोस्टर ऊपर चिपकाए जा रहे हैं. टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला भी किया. टीएमसी डरी हुई है.
Heights of indecency portrayed by TMC. Prior to the visit of our honourable PM @narendramodi Ji, his posters are been torn in Durgapur & instead Mamta Banerjee’s posters are being stuck on top of it! TMC goons have attacked BJP Karyakartas. @BJP4India @sambitswaraj @BJP4Bengal pic.twitter.com/77dAGLpw5u
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 1, 2019
नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोल सकते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी की दोनों रैलियां काफी अहम हैं. बंगाल बीजेपी को उम्मीद है कि बीजेपी से संबद्ध ऑल इंडिया मतुआ महासंघ रैली में मोदी नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे. बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी करीब 30 लाख है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है.
Prime Minister Shri @narendramodi will address two public meetings in Thakurnagar and Durgapur, West Bengal on February 2, 2019. Watch LIVE at https://t.co/vpP0MInUi4 and https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/AEwPzvfFfX
— BJP (@BJP4India) February 1, 2019
मोदी के बाद योगी भी करेंगे रैली
इसके अलावा मोदी 8 फरवरी को दार्जिलिंग या जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करेंगे. मोदी की रैली के अलावा बंगाल बीजेपी पूरे राज्य में 100 से अधिक रैलियां करेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में चार रैली करेंगे. 3 फरवरी को योगी बांकुरा और पुरुलिया में दो रैली करेंगे. इसके बाद 5 तारीख को वह रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में रैली को संबोधित करेंगे.