scorecardresearch
 

....जब पीएम मोदी बोले- अब समझ आया दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई

PM Narendra Modi in Bengal पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने की दुहाई देने वालों के राज में हिंसा हो रही है.

Advertisement
X
PM Narendra Modi (Photo-BJP)
PM Narendra Modi (Photo-BJP)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिशन पश्चिम बंगाल के तहत ठाकुर नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बजट में दी गई किसानों को राहत का बखान किया, साथ ही राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने यहां बताया कि ममता बनर्जी सरकार हिंसा पर क्यों उतर आई है.

बजट में किसानों को दी गई बड़ी राहत की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा में आई भीड़ पर बोलने लगे, जहां कुछ युवक आगे आने की कोशिश में वहां लगे डंडों पर चढ़ते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण रोककर ऐसे लोगों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी आपसे विनती है कि मैदान में अब जगह नहीं है, आप ऐसा मत कीजिए. आपका प्यार और उमंग मेरे सिर आंखों पर है. आज ये जगह छोटी पड़ गई, इसके कारण आपको असुविधा हो रही है.'

Advertisement

ये अपील करने के साथ जनसभा में आए जनसैलाब का तर्क देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी वार कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अब उन्हें समझ आया है, ममता दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं. उन्होंने कहा, 'ये आपका प्यार है, जिसके डर के कारण लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं.'

दरअसल, बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व हत्या के आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पूरी पार्टी टीएमसी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए इसे चुनावी मुद्दा बना रही है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह मसला उठाया और इसका कारण बीजेपी को मिल रहे जनता के समर्थन को बताया.

बता दें कि पीएम मोदी की रैली से पहले भी सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना देखने को मिली. दुर्गापुर में मोदी के पोस्टरों पर ममता बनर्जी के पोस्टर लगाने को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प देखने को मिली. इसके अलावा अलग-अलग रास्तों पर लगे पीएम मोदी के पोस्टरों पर कालिख भी फेंकी गई.

Advertisement

किसानों को दी राहत

पीएम मोदी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है, चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं और कामगारों की स्थिति और बेहतर हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'अब आपको समझ आ रहा होगा कि मैं इतने खाते खुलवाने पर जोर क्यों दे रहा था. 2 हजार रुपये की पहली किश्त बहुत ही जल्द आपके खाते में आने शुरू हो जाएगी. छोटे किसानों को इससे बहुत बड़ी मदद मिलने वाली है.'

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति कर किसानों के भोलेपन का लाभ उठाया गया है. ये स्वार्थी दल किसानों का भला नहीं कर रहे थे. चंद किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता था. कर्ज माफ होने के बाद किसान फिर कर्जदार बन जाते थे. इसलिए जनता को सरकारों की नीयत, नीति और निष्ठा में अंतर करना पड़ेगा.

ठाकुरनगर के बाद पीएम मोदी ने बर्दवान के दुर्गापुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने TMC पर राज्य के मध्य आय वर्ग के लोगों की आकांक्षाओं की हत्या करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी तीन ‘टी’ तृणमूल टोलाबाजी टैक्स के लिए जानी जाती है.

स्थानीय बोलचाल में टोलाबाजी का मतलब संगठित तरीके से जबरन वसूली करने को कहते हैं.

Advertisement

पीएम ने कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए पिछले साढ़े चार सालों में 90 हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मंजूर कीं, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, क्योंकि वह ‘सिंडीकेट’ के लिए हिस्सा चाहती है.

Advertisement
Advertisement