scorecardresearch
 

कहां से मिला डोनेशन? नहीं बताना चाहते राजनीतिक दल, 66 फीसदी चंदा 'अज्ञात स्रोतों' से

Electoral Bond Donation पॉलिटिकल फंडिंग में पारदर्शिता बढ़ाने के तमाम दावों के बावजूद आलम यह है कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे का एक बड़ा हिस्सा अब भी अज्ञात स्रोतों से मिल रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था शुरू होने के बावजूद इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.

Advertisement
X
राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों से मिलता है ज्यादातर चंदा (फोटो: बिजनेस टुडे)
राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों से मिलता है ज्यादातर चंदा (फोटो: बिजनेस टुडे)

Advertisement

राजनीतिक दलों की फंडिंग में अज्ञात स्रोतों से आने वाले आय की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. पिछले 10-15 साल में 'अज्ञात स्रोतों' से मिलने वाले राजनीतिक दलों के चंदे की मात्रा काफी ज्यादा रही है. लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड से भी इसमें कोई फर्क नहीं आया है.

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के ऑडिट रिपोर्ट में घोषि‍त चंदे की जानकारी आधार पर एक विश्लेषण किया है. इससे पता चलता है कि साल 2004-05 से 2017-18 के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे का 66 फीसदी हिस्सा अज्ञात स्रोतों से आता है.

इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और इस पर 26 मार्च को सुनवाई है. राजनीतिक फंडिंग में पारदर्श‍िता और जवाबदेही के नाम पर केंद्र सरकार राज्यसभा को दरकिनार करते हुए यह संशोधन वित्त विधेयक के रूप में लेकर आई थी. लेकिन सच तो यह है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से पारदर्श‍िता बढ़ने के बजाए और कम हुई है.

Advertisement

एडीआर के मुताबिक, वर्ष 2004-05 से 2017-18 के दौरान कुल 9,278.3 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. इसमें से 6,612.42 करोड़ रुपये का चंदा यानी करीब 71 फीसदी चंदा अज्ञात स्रोतों से हासिल हुआ है. साल 2015-16 के दौरान कुल चंदा 1,033.22 करोड़ रुपये का मिला, जिसमें से 708.48 करोड़ रुपये का चंदा अज्ञात स्रोतों से मिला. साल 2016-17 के दौरान राजनीतिक दलों को कुल चंदा 1,559.17 करोड़ रुपये का मिला, जिसमें से 710.8 यानी 46 फीसदी चंदा अज्ञात स्रोतों से मिला.

साल 2017-18 में राजनीतिक दलों को कुल चंदा 1,293.05 करोड़ रुपये का मिला, जिसमें से 689.44 करोड़ रुपये यानी 53 फीसदी चंदा अज्ञात स्रोतों से मिला. इन समूचे 13 साल के दौरान राजनीतिक दलों को कुल चंदा 13,163.74 करोड़ रुपये का मिला जिसमें से 8,721.14 करोड़ रुपये यानी 66 फीसदी चंदा अज्ञात स्रोतों से मिला.

(www.dailyo.in से साभार)

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement