scorecardresearch
 

PSE: CM के लिए खट्टर पहली पसंद, PM की रेस में राहुल से आगे नरेंद्र मोदी

Political Stock Exchange केंद्र में बीजेपी सरकार के कामकाज के सवाल पर ताजा PSE सर्वे में 43 फीसदी वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया. तीन महीने पहले ये आंकड़ा 40 प्रतिशत  पर था. हरियाणा में केंद्र की बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर सर्वे में 28 फीसदी  प्रतिभागियों ने खुद को असंतुष्ट बताया. अक्टूबर PSE में ऐसे प्रतिभागी 31 फीसदी थे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (पीटीआई फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (पीटीआई फाइल फोटो)

Advertisement

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी सरकार के कामकाज को लेकर बीते तीन महीने में वोटरों की राय कुछ सुधरी है. वहीं गुड़गांव भूमि घोटाले में आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को नुकसान होता दिख रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस माई इंडिया की ओर से पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज PSE सर्वे के डेटा के मुताबिक खट्टर को 35% प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया. वहीं हुड्डा को 28% प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद बताया. बता दें कि तीन महीने पहले हुए PSE सर्वे में खट्टर और हुड्डा को बराबर यानी 33%-33% लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद बताया था.

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर PSE सर्वे में 32% प्रतिभागियों ने खुद को संतुष्ट बताया. तीन महीने पहले हुए सर्वे में ये आकंड़ा 30% था. हालांकि ताजा सर्वे में भी राज्य सरकार के कामकाज से असंतुष्ट वोटरों की संख्या ज्यादा है. PSE सर्वे में 35% वोटरों ने खट्टर सरकार के कामकाज से खुद को असंतुष्ट बताया. अक्टूबर PSE सर्वे में 42% प्रतिभागियों ने खुद को राज्य सरकार के कामकाज से असंतुष्ट बताया था. इसके मायने हैं कि बीते तीन महीने में हरियाणा की बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर वोटरों की नाराजगी पहले की तुलना में कम हुई है. 

Advertisement

जहां तक केंद्र में बीजेपी सरकार के कामकाज का सवाल है तो ताजा PSE सर्वे में 43% वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया. तीन महीने पहले ये आंक़ड़ा 40% पर था. हरियाणा में केंद्र की बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर सर्वे में 28%  प्रतिभागियों ने खुद को असंतुष्ट बताया. अक्टूबर PSE में ऐसे प्रतिभागी 31% थे.

प्रधानमंत्री के लिए लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर भारी बढ़त बनाई हुई है. बीते तीन महीने में मोदी की लोकप्रियता में जहां 2% का इजाफा हुआ है वहीं राहुल की लोकप्रियता 4% गिरी है. ताजा PSE सर्वे में 56% प्रतिभागियों ने मोदी को पीएम के लिए पहली पसंद बताया. तीन महीने पहले हुए सर्वे में ये आंकड़ा 54% था. वहीं राहुल को ताजा PSE सर्वे में 31% वोटरों ने पहली पसंद बताया. तीन महीने पहले सर्वे में 35% वोटरों ने राहुल को पीएम के लिए अपनी पसंद बताया था. PSE सर्वे में 5% प्रतिभागियों ने अरविंद केजरीवाल को भी पीएम के लिए अपनी पसंद बताया.  

हरियाणा में मुख्यमंत्री को लेकर मनोहर लाल खट्टर वोटरों की पहली पसंद हैं. ताजा PSE सर्वे में खट्टर को 35% प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया. अक्टूबर PSE सर्वे में 33% वोटरों ने खट्टर को पहली पसंद बताया था. ताजा सर्वे में कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को 28% ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद बताया. बीते तीन महीने में हुड्डा की लोकप्रियता में 5% की गिरावट हुई है. अक्टूबर PSE सर्वे में 33% प्रतिभागियों ने खट्टर के बराबर ही हुड्डा को मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया था. 

Advertisement

PSE सर्वे में जब किसान प्रतिभागियों से पूछा गया कि क्या पिछले चार सालों में किसानों की स्थिति में सुधार हुआ तो 39%  प्रतिभागियों ने हां में जवाब दिया. वहीं 26% का कहना था कि किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.

PSE सर्वे से सामने आया कि हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटर रोजगार के अवसर को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं. 28%  प्रतिभागियों ने इसे सबसे अहम मुद्दा बताया. वहीं 20% वोटरों की नज़र में महंगाई और 18% के मुताबिक कृषि और किसानों की दिक्कतें अहम मुद्दे हैं.

PSE सर्वे से सामने आया कि कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा वोटरों को प्रभावित करेगा. सर्वे में जब पूछा गया कि क्या आप आने वाले चुनाव में अयोध्या में राममंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान रखते हुए वोट करेंगे तो 54%  ने हां में जवाब दिया. वहीं 24% प्रतिभागियों का जवाब नहीं था. 22% वोटरों ने इस सवाल पर कोई स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की.  

PSE सर्वे में 46% प्रतिभागियों ने राय व्यक्त की कि बीजेपी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश (क़ानून) लाना चाहिए. वहीं 20%  प्रतिभागियों ने कहा कि अध्यादेश नहीं लाना चाहिए. इस सवाल पर 34%  वोटर कोई स्पष्ट राय व्यक्त नहीं कर सके.  

Advertisement

PSE ताजा सर्वे में 47%  प्रतिभागियों ने माना कि गुड़गांव भूमि घोटाले में कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान  पहुंचा सकते हैं. 22%  वोटरों की राय में ऐसे आरोप से हुड्डा को राजनीतिक तौर पर नुकसान नहीं पहुंचेगा. इस मुद्दे पर 31%  प्रतिभागी कोई स्पष्ट राय नहीं व्यक्त कर सके.  

आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा में चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर भी PSE में प्रतिभागियों की राय जानी गई. 23% वोटरों ने राय व्यक्त की कि AAP चुनाव जीत सकती है. 28% वोटरों का कहना था कि AAP के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. सर्व में 15%  प्रतिभागियों की राय में AAP के चुनाव लड़ने से इंडियन नेशनल लोकदल को नुकसान हो सकता है. वहीं 34% वोटर मानते हैं कि AAP के चुनावी ताल ठोकने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

एक्सिस माई इंडिया की ओर से PSE सर्वे 2 जनवरी से 9 जनवरी 2019 के बीच किया गया. इस दौरान हरियाणा के सभी 10 संसदीय क्षेत्रों में टेलीफोन से इंटरव्यू लिए गए. इसमें 1,024 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement