सैलानियों के लिए पसंदीदा माने जाने वाले राज्य गोवा में पिछले काफी अर्से से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य चर्चा में है. एक्सिस माई इंडिया की ओर से इंडिया टुडे के लिए इकट्ठा किए गए PSE डेटा के मुताबिक मनोहर पर्रिकर अब भी मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा वोटरों की पसंद बने हुए हैं. सर्वे डेटा से ये भी सामने आया कि प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर गोवा में वोटरों की राय बराबर बंटी हुई है. मोदी को राहुल पर महज 1 फीसदी की ही बढ़त हासिल है.
जनवरी PSE सर्वे में जब प्रतिभागियों से पूछा गया कि बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद सीएम बनाकर क्यों रखा है तो 46% का कहना था कि पर्रिकर बीजेपी की नजर में फिट हैं. वहीं 40% वोटरों का कहना था कि पर्रिकर के हटने से राज्य में बीजेपी सरकार बची नहीं रह सकती. PSE सर्वे में 12% वोटरो ने ये भी कहा कि पर्रिकर इस्तीफा देते हैं तो सहयोगी दल राज्य में बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. सर्वे में 2% प्रतिभागियों ने ये भी कहा कि पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए रखने के पीछे पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदारों का होना वजह है.
पर्रिकर सरकार के कामकाज से 38% संतुष्ट
गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कामकाज से जितने वोटर संतुष्ट हैं उतने ही असंतुष्ट. PSE सर्वे के मुताबिक पर्रिकर सरकार के कामकाज से 38% वोटर संतुष्ट हैं तो 38% ही असंतुष्ट. सितंबर-अक्टूबर में हुए PSE में 38% वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया था तो 41% ने असंतुष्ट.
केंद्र में बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर PSE सर्वे में 42% वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया. सितंबर-अक्टूबर में हुए PSE में ये आंकड़ा 39% था. केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज से PSE सर्वे में 33% प्रतिभागियों ने खुद को असंतुष्ट बताया. तीन महीने पहले हुए सर्वे में ऐसे प्रतिभागी 36% थे.
41% की पहली पसंद नरेंद्र मोदी
जनवरी PSE सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री की पसंद के लिए गोवा में नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 1% की मामूली ही बढ़त लिए हुए हैं. जहां प्रधानमंत्री के लिए ताजा सर्वे में गोवा में 41% प्रतिभागियों ने मोदी को पहली पसंद बताया. वहीं राहुल गांधी के हक़ में 40% वोटरों ने अपनी राय दी. सितंबर-अक्टूबर में हुए PSE सर्वे में प्रधानमंत्री के लिए मोदी को 40% वोटरों ने पहली पसंद बताया था. वहीं राहुल गांधी को पीएम के लिए पहली पसंद बताने वाले 37% ही वोटर थे.
सीएम के लिए मनोहर पर्रिकर 36% की पहली पसंद
PSE डेटा के मुताबिक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री के लिए अब भी वोटरों की पहली पसंद बने हुए हैं. ताजा सर्वे में 32% प्रतिभागियों ने पर्रिकर को मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया हालांकि सितंबर-अक्टूबर में हुए PSE सर्वे से अब तक उनकी लोकप्रियता में 4% की गिरावट आई है. पिछले सर्वे में 36% प्रतिभागियों ने पर्रिकर को मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया था. जहां तक कांग्रेस नेता दिगंबर कामत का सवाल है तो ताजा सर्वे में उन्हें 21% प्रतिभागियों ने सीएम के लिए पहली पसंद बताया. तीन महीने पहले हुए सर्वे में 26% वोटरों ने दिगंबर कामत के हक़ में राय जताई थी. यानि उनकी लोकप्रियता में भी 5% की गिरावट आई है. पर्रिकर और कामत की लोकप्रियता में आई गिरावट का लाभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे को मिला है. ताजा सर्वे में 9% प्रतिभागियों ने राणे को मुख्यमंत्री के लिए अपनी पहली पसंद बताया. सितंबर-अक्टूबर में हुए PSE सर्वे में वोटरों की पसंद को लेकर राणे का नाम भी सामने नहीं आ सका था.
22% नहीं जानते क्या है राफेल डील
राफेल डील के बारे में सर्वे में 36% प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें इस डील के बारे में जानकारी है. वहीं 22% ने कहा कि उन्होंने राफेल डील के बारे में नहीं सुना. 42% इस सवाल पर कोई स्पष्ट राय नहीं जता सके. PSE सर्वे में हिस्सा लेने वाले 18% वोटरों की राय में राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ. वहीं 15% वोटरों का मानना रहा कि डील में भ्रष्टाचार नहीं हुआ. सर्वे में 67% प्रतिभागियों ने कहा कि वो इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते.
बेरोजगारी होगा अहम मुद्दा
आने वाले लोकसभा चुनाव में गोवा में सबसे अहम मुद्दा कौन सा होगा, इस सवाल के जवाब में सर्वे में सबसे ज्यादा 32% प्रतिभागियों ने रोजगार के अवसर का नाम लिया. 24% प्रतिभागियों ने महंगाई, 16% ने साफ सफाई और 15% ने भ्रष्टाचार को अहम मुद्दा बताया.
गोवा के लिए एक्सिस माई इंडिया की ओर से PSE सर्वे 10 जनवरी से 16 जनवरी 2019 के बीच किया गया. इस दौरान गोवा के दोनों संसदीय क्षेत्रों में टेलीफोन इंटरव्यू लिए गए. इसमें 354 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.