scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल कांग्रेस की हाईकमान से मांग, राज्य में चुनाव प्रचार करें प्रियंका गांधी

लोकसभा 2019 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की राज्य इकाईयां चाहती हैं कि प्रियंका गांधी उनके यहां भी प्रचार करें. वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने कहा कि राज्य इकाई चाहती है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार करें

Advertisement
X
 (File photo: Reuters)
(File photo: Reuters)

Advertisement

सक्रिय राजनीति में आने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जबरदस्त उत्साह का माहौल है. लोकसभा 2019 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की राज्य इकाइयां चाहती हैं कि प्रियंका गांधी उनके यहां भी प्रचार करें. वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने कहा कि राज्य इकाई चाहती है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार करें.पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने बताया कि, बंगाल में हमारे स्टार प्रचारकों की सूची में हमने प्रियंका गांधी का नाम कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है. हमने पार्टी आलाकमान से उन्हें बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान के लिये आने का अनुरोध भी किया है.

पूर्वी यूपी के प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा के औपचारिक तौर पर राजनीति में प्रवेश से न केवल कांग्रेस में नई जान फूंक दी है, बल्कि 2019 के चुनावी परिदृश्य को भी अचानक बदल दिया है. यूपी, जो अक्सर तय करता है कि दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी, वहां भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के अलावा प्रियंका के नेतृत्व में तीसरी ताकत के रूप में उभर रही कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बताते हैं कि वे गेम-चेंजर हैं. उनके आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई जान आ गई है, जिसे साफ तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी का मनोबल निश्चित रूप से बहुत बढ़ा है और बहुत से कार्यकर्ता तो ये मांग कर रहे हैं कि प्रियंका वाराणसी से आम चुनाव लड़ें और पीएम नरेंद्र मोदी को उनके निर्वाचन क्षेत्र से सीधी चुनौती दें.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम भी शामिल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 मार्च को मालदा जिले में एक रैली के साथ ही पश्चिम बंगाल में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.

बता दें पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. इस बार वहां 7 चरणों में  11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 तथा 19 मई को चुनाव संम्पन्न होगा. वहीं 2014 में भारतीय जनता पार्टी (2), कांग्रेस (4), और तृणमूल कांग्रेस (34) सीटों पर विजयी रही थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement