scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रियंका गांधी के रोड शो में लगा शीला दीक्षित के विरोध का बैनर

बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित में प्रियंका ने वोट मांगे. हालांकि, सीलमपुर इलाके में शीला दीक्षित को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
सीलमपुर में लगाया गया बैनर
सीलमपुर में लगाया गया बैनर

Advertisement

दिल्ली की सात सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है. आज यानी बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के लिए प्रियंका ने वोट मांगे. हालांकि, सीलमपुर इलाके में शीला दीक्षित को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

दरअसल, प्रियंका गांधी और शीला दीक्षित का रोड शो सीलमपुर के ब्रह्मपुरीरोड से गुजर रहा था. इस दौरान लोगों ने अपने घर के बाहर बैनर लटकाया. इस बैनर में लिखा है, 'डियर शीला जी, आपने गठबंधन ठुकराया, हम तुम्हें ठुकराते हैं.' प्रियंका ने विरोध के बैनरों को नजरअंदाज करते हुए अपना रोड शो जारी रखा है.

क्यों हो रहा है विरोध

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर काफी मशक्कत की गई थी. हालांकि गठबंधन की ये जोड़तोड़ कामयाब नहीं हो सकी और इस लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है और 23 मई को मतगणना होगी.

Advertisement

बता दें, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ लड़ना चाहती थी. दोनों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन सीटों के बंटवारे पर सहमति न बन पाने के कारण दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं हो पाया. इसके पीछे आम आदमी पार्टी हमेशा से शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराती रही है. शीला ने भी कई बार सार्वजनिक मंचों से इस गठबंधन के खिलाफ बयान दिया था.

शीला दीक्षित ने 'आप' से गठबंधन के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी. शीला ने चिट्ठी में 'आप' से गठबंधन का विरोध किया था. साथ ही शीला ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि अगर 'आप' से गठबंधन होता है तो भविष्य में कांग्रेस को नुकसान होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement