बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव 2019 में उतरे फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान अर्शद के करीबी मजहर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है.
प्रकाश राज ने कहा, 'वहां प्रत्याशियों के साथ बहस चल रही थी. इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान ने हाथ मिलाया. लेकिन इसके बाद उनके साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर को मेरे कांग्रेस में शामिल होने की फेक खबर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.'
प्रकाश राज ने कहा, 'कांग्रेस ने रिजवान के साथ हाथ मिलाती हुई तस्वीर को वॉट्सऐप पर यह कहते हुए शेयर किया कि प्रकाश राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसलिए उन्हें वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. यह काम मजहर अहमद ने किया है जो खुद को रिजवान का पीए बता रहा है.'
एक अन्य ट्वीट में प्रकास राज ने कहा, 'कांग्रेस की फेक न्यूज. इस पार्टी की घृणित राजनीति देखिए. कांग्रेस, का व्यवहार शर्मनाक है. मैंने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग से सबूतों के साथ शिकायत कर दी है. इस मैसेज को सबसे शेयर कीजिए जिससे कांग्रेस की फेक न्यूज को काउंटर किया जा सके.'
प्रकाश राज के ट्वीट के तुरंत बाद रिजवान अहमद ने भी ट्वीट कर सफाई पेश की है. उन्होंने फेक न्यूज न फैलाने की लोगों से अपील की है.
FAKE NEWS by CONGRESS.. look at the dirty politics of this party. SHAME ON CONGRESS.. HAVE SENT THE COMPLAINT TO ELECTION COMMISSION WITH PROOF ..please spread and share to counter DIRTY POLITICS pic.twitter.com/4hjAibE2vg
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 17, 2019
रिजवान अरशद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रकाश राज के साथ मेरे साथ आने की खबर फेक न्यूज है. लोगों से अनुरोध है कि इस अफवाह को न फैलाएं. मैं इस चुनाव को विकास के एजेंडे के नाम पर लड़ रहा हूं. लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं. प्रकाश राज निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनके सौभाग्य के लिए दुआ करता हूं.'
Apparently, some fake news is being circulated about prakash raj's association with me. Request ppl not to fall for such rumours.
I hv fought this election on the agenda of development & I hv people's blessing with me.@prakashraaj is an independent candidate & I wish him luck.
— Rizwan Arshad (@ArshadRizwan) April 17, 2019
बता दें कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद पीसी मोहन को फिर चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से रिजवान अर्शद प्रत्याशी बनाए गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से अभिनेता प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने 5 जनवरी को ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
प्रकाश राज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ काफी आक्रमक रुख रखते हैं. वे ट्विटर पर बीजेपी और पीएम मोदी की नीतियों पर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं. उन्होंने शक्ति, वॉन्टेड, सिंघम और दबंग 2 जैसी सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में विलेन के कई सारे खतरनाक रोल प्ले किए हैं. 2019 में सक्रिय राजनीति में पहली बार प्रकाश राज उतरे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर