scorecardresearch
 

LIVE: उत्तराखंड दौरे पर मोदी, बोट के जरिए जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर आगमन को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त विरोध किया. काले झंडे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो/PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो/PTI)

Advertisement

उत्तराखंड के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंच गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह लंबे समय तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए. वहां से उनको रुद्रपुर जाना है जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है. फिलहाल वह कार के जरिए रामगंगा नदी तक गए और इसके बाद नाव के माध्यम से वह मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे. अगर मौसम सही रहा तो उनका रुद्रपुर जाना होगा वरना वहां जाना कैंसल हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर आगमन को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त विरोध किया. काले झंडे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नीतियों, गन्ना बकाया और शराब से हुई मौतों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के द्वारा सख्ती बरते जाने के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पैरों में भी चोट आई हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री आज सुबह सवा 7 बजे ही देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन तभी से वह वहां खराब मौसम के कारण फंसे हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि वह मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी को एक चॉपर के जरिए देहरादून से रुद्रपुर जाना था, लेकिन वहां मौसम काफी खराब है. वहां आज सुबह से ही बारिश हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं बल्कि वह वहां को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट समेत कई विकासोन्मुख परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे.

प्रधाममंत्री मोदी आज रुद्रपुर के दौरे पर हैं जहां उनकी सभा दोपहर 3 बजे रखी गई थी लेकिन बारिश की वजह से उनका कार्यक्रम देरी से चल रहा है. जनसभा से पहले उनका कॉर्बेट पार्क भ्रमण भी है जिसके लिए वो कालागढ़ से बोट के द्वारा कॉर्बेट की ढिकाला रेंज में पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisement