आजतक से एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष की आधी गालियां मुझे और आधी ईवीएम को पड़ रही हैं. इससे विपक्ष की हालत को समझना काफी आसान है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 चरणों के मतदान तक जो हमारे विरोधी थे उनके गालियों का फोकस एक ही था, सिर्फ मोदी लेकिन तीसरे चरण के बाद उनकी बंदूक की जो नोक है वो बदल गई है. अब गालियां ईवीएम को भी जा रही हैं. अब 50 फीसदी मोदी को और 50 फीसदी ईवीएम को गालियां पड़ रही हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछला चुनाव प्रचार विकास और रोजगार जैसे मुद्दे पर लड़ा गया लेकिन इस बार का चुनाव राष्ट्रवाद पर केंद्रित है. मोदी ने यह भी कहा कि ये चुनाव सामान्य नहीं है. किस दल की विजय हो, कौन सांसद हो, कौन प्रधानमंत्री बने, ये सिर्फ इसका चुनाव नहीं है. ये सुखी, समृद्ध, सुरक्षित भारत बनाने का चुनाव है. ये आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेने का चुनाव है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि ईवीएम पर बिना आधार चर्चा हुई है. हर पार्टी की सरकार में चुनाव आयोग को ये आरोप झेलने पड़े हैं. हमें तो गर्व करना चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की वोटिंग और 4 घंटे में रिजल्ट. हमें चुनाव आयोग की महारत की ब्रॉडिंग करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने आजतक की एक्जिक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह से कहा कि जब मैंने डिजिटल लेन-देन की बात की, तब भी विपक्षी मेरी सोच पर हंसते थे. ये लोग मुझे गालियां देते रहे और मैंने दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क, भारत के पोस्ट ऑफिस को ही बैंक में बदलने का बीड़ा उठा लिया. कुछ नया करने के लिए नीयत सही होनी चाहिए. कांग्रेस के नेताओं की नीयत भ्रष्ट है, नेता भ्रम में हैं और नीति भटकी हुई है. यही कारण है कि कांग्रेस सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने की बात अनेक वर्षों से अपने ढकोसला पत्र में कहती रही.
गंगा के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में मैं जहां जाता हूं तो मैं बड़े गर्व के साथ गंगा जल किसी को देता हूं तो मुझे इस बात से गर्व होता है कि ये मेरा देश है. गंगा एक सिंबोलिक है. जब मैं गुजरात में था तब मैंने साबरमती में छोटा सा प्रयोग किया. तब साबरमती में सर्कस लगते थे, या बच्चे वहां दौड़ते, अब वहां की स्थिति ही अलग है. मेरा विश्वास है कि पानी को लेकर भी उत्सव होना चाहिए. गंगा स्वच्छ हो इसका पहला सिद्धांत मैंने तय किया की सबसे पहले गंदगी गंगा में डालनी बंद की जानी चाहिए. मुझे खुशी है कि इस काम में हमे काफी सफलता मिली है.
पाकिस्तान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि दो मुख्य घटनाओं ने पाकिस्तान में एक गहरा दबाव पैदा किया है. अब वहां से खुलकर आवाज आ रही है कि पाकिस्तान के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जो फालतू लोगों का जो बचाव करते हैं वो बंद होना चाहिए. वहां के मीडिया में भी ये बातें होती हैं.
दिलचस्प बात ये कि प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के किनारे बैठकर दिया. आजतक के तीन संपादकों ने एक साथ अलग-अलग मुद्दों पर उनसे सवाल किए. पीएम मोदी ने इन सवालों के जवाब काफी सहजता से दिए. पीएम मोदी का ये पूरा इंटरव्यू पूरी तरह से बनारसी रंग में रंगा और गंगा की गोद में हुआ. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल से जुड़े हर मुद्दे और अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. यह पहली बार है जब पीएम मोदी ने एक साथ किसी मीडिया हाउस के तीन वरिष्ठ पत्रकारों से अलग-अलग मुद्दों पर बात की और उनके सवालों के जवाब दिए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर