scorecardresearch
 

बंगाल में मोदी- दीदी आप मुझे तस्वीर भेंट करो, मैं FIR नहीं करवाऊंगा

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आप खुद आर्टिस्ट हो, आपसे आग्रह करूंगा, आप मेरा भद्दे से भद्दा चित्र बनाइए और 23 मई के बाद, मेरी पीएम शपथ के बाद, मेरी जो तस्वीर आपने बनाई है वो मुझे भेंट करें, मैं आप पर FIR नहीं करवाऊंगा.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने दो दिन पहले सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वह बदला लेंगी. उन्होंने 24 घंटों के भीतर अपना एजेंडा पूरा किया, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला किया.

सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी सर्वे बीजेपी को पूर्ण बहुमत दे रहे हैं, लेकिन दीदी आपकी हताशा और बंगाल के लोगों के समर्थन को देखने के बाद, मैं कह रहा हूं कि बंगाल हमें 300 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद करेगा. बशीरहाट में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आप खुद आर्टिस्ट हो, आपसे आग्रह करूंगा, आप मेरा भद्दे से भद्दा चित्र बनाइए और 23 मई के बाद, मेरी पीएम शपथ के बाद, मेरी जो तस्वीर आपने बनाई है वो मुझे भेंट करें, मैं आप पर FIR नहीं करवाऊंगा.

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है. देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है. बंगाल में बीजेपी नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही. वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा. उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं. दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटो, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठो और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आईं, हिंसा और आगजनी करने लगीं.

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका होंसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है. दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.

19 मई को होने वाले आखिरी चरण में बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर में वोट डाले जाने हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement