लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी सियासत में कदम रखकर राजनीतिक दलों के समीकरण को बिगाड़ते हुईं नजर आ रही हैं. प्रियंका की राजनीति में एंट्री पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका के उत्तर प्रदेश में आने से यहां की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा. माना जा रहा है कि वो अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.
प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से प्रियंका पर ही निर्भर करेगा. लेकिन हम इस लोकसभा चुनाव में बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम से ये चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर बहुत खुश हूं क्योंकि वह बहुत कर्मठ हैं और अब वह मेरे साथ काम करेंगी.
बता दें कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें यूपी के पूर्वांचल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का कहना है कि इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी वाले घबराए हुए हैं, मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका अब मेरे साथ काम करेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रियंका के उत्तर प्रदेश में आने से यहां की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.
राहुल ने कहा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाकर हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों को सिर्फ 2 महीने के लिए ही नहीं उत्तर प्रदेश लाया गया है, बल्कि यहां लंबे समय तक के लिए विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.
गौरतलब है कि प्रियंका की राजनीति में एंट्री के साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि वो रायबरेली से चुनाव मैदान में उतर सकती है. सोनिया गांधी का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षों से खराब रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद तो रायबरेली में सोनिया गांधी की सक्रियता बहुत कम हो गई.
प्रियंका रायबेरली में संगठन के कामकाज से लेकर क्षेत्र के लोगों से मिलने और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने का काम भी करती हैं. इसके लिए दिल्ली में उन्होंने बकायदा कार्यालय भी बना रखा है. कांग्रेस के रायबरेली के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रियंका गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना पूरी तरह से तय है. इसके लिए पार्टी की ओर से पहले ही संकेत दिए जा चुके हैं.