लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी में महासचिव बनाया गया है. कई जानकार इसे कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के ऐलान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं. कई लोगों ने जहां कांग्रेस पार्टी के फैसले का स्वागत किया है, वहीं काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं.
@RajivPa64534116 ने लिखा- नेतृत्व क्षमता संदेहास्पद है. प्रियंका गांधी की राजनीति में कोई उपलब्धि नहीं है सिर्फ गांधी सरनेम के सिवाय. @ashubhatnaagar ने लिखा कि असल में आज #प्रियंकागांधी के राजनीति में आने से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि अब कांग्रेस को इसके भविष्य के कांग्रेस नेता रेहान और मायरा को भी अपना नेता मानने का रास्ता खुल गया है
अब चलेगी कांग्रेस की आंधी आ गयी हैं प्रियंका गांधी @AcharyaPramodk @RahulGandhi @WithPGV @ashokgehlot51 @SachinPilot pic.twitter.com/5F5kcdljC6
— Vikashpareek (@Vikashp88104616) January 23, 2019
कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के कब्जे में ।
प्रियंका की राजनीति में एंट्री यही संकेत दे रही है ।
— MANOHAR (@rssmanohar1963) January 23, 2019Advertisement
कोई तोड नही इस आन्धी का
यह दौर है, प्रियंका गान्धी का
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
— Hisamuddin Khan (@hisamuddink51) January 23, 2019
दो हफ्ते पहले मायावती प्रधानमंत्री बन रहीं थीं, पिछले हफ्ते ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बन रही थीं, इस हफ्ते प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनेंगी. #PriyankaInPolitics #PriyankaGandhi
— Devendra Gore (@devendragore25) January 23, 2019
#PriyankaInPoliticsकांग्रेस राहुल गाँधी जी से निराश है
इसलिए अब की प्रियंका पर दाँव खेला है
— राहुल सिंह सेंगर 🚩🚩भारत🚩🚩 (@Iammahakal) January 23, 2019
@vbharti8991 ने लिखा कि आखिर राहुल गांधी ने तुरुप का इक्का है फेंक दिया प्रियंका गांधी के रूप में. SunnyNa07729624 ने लिखा- अब चुनाव आ गया है तो प्रियंका गांधी, आलमारी में रखी अपनी सूती साड़ी निकाल कर, लोगों के सामने गरीबों की मसीहा बनेगी, ये सब राहुल गांधी के फेल होने के बाद किया, खैर जनता समझदार है.
@Golden01577203 ने लिखा #PriyankaGandhi जी के प्रभार संभालने से पहले ही, भाजपा प्रवक्ताओं को इस कदर मिर्ची लग रही है जैसे कि प्रियंका गांधी जी की नियुक्ति से ही भाजपा चुनाव हारने वाली हो. ट्रेलर से डर गए भाजपाई अभी 2019 की फिल्म बाकी है मित्रों.
@pri_kandpal ने लिखा- प्रियंका करेंगी congress का बेड़ा पार.. कांग्रेस का आखिरी तुरुप का पत्ता.. सक्रिय राजनीति में प्रियंका के बढ़ते कदम.. तो क्या वाकई प्रियंका आंधी है.. क्या वाकई दूसरी इंदिरा गांधी है.. अब आएगा चुनावों में मजा..
@spcpatel74 ने लिखा- एक नाम और जोड़ लो आज से, प्रियंका गांधी वाड्रा गरीबी मिटाएंगी. @abhijeetmanjul ने लिखा कि प्रियंका गांधी जी से इतना डर! अभी तो वरुण और मेनका गांधी जी का इंतजार है. @I_shivanshi ने लिखा- प्रियंका गांधी महासचिव बन गई हैं बस राबर्ट वाड्रा को उपाध्यक्ष बनते देख लूं, फिर झोला उठाकर हिमालय निकल जाऊंगी.
@UturnSarkar ने लिखा- प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश संभालने के लिए कांग्रेस ने जनरल सेक्रेटरी बनाकर वो कदम उठाया जिसका सभी को लंबे वक्त से इंतजार था. कांग्रेस को नया नेता मिलने और वंशवाद का नया फूल खिलने की साथ-साथ बधाई!