scorecardresearch
 

नहीं चला प्रियंका का जादू, जितनी सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 97% कांग्रेस हार गई

इस लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने 38 रैलियां कीं. इनमें से 26 रैलियां उन्होंने सिर्फ यूपी में कीं, बाकी मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. प्रियंका गांधी ने जितनी सीटों पर प्रचार किया था, उनमें से 97 फीसदी सीटें कांग्रेस हार गई.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

यह लोकसभा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक है. इस चुनाव के दौरान नेहरू-गांधी परिवार की सबसे नई सदस्य प्रियंका गांधी ने भी राजनीति में कदम रखे लेकिन सियासी गलियारे में  उनके इस आकस्मिक आगमन का कोई लाभ नहीं मिला. प्रियंका गांधी ने चुनाव शुरू होने के ठीक तीन महीने पहले मोर्चा संभाला था, जिसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. इस लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने 38 रैलियां कीं. इनमें से 26 रैलियां उन्होंने सिर्फ यूपी में कीं, बाकी मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. प्रियंका गांधी ने जितनी सीटों पर प्रचार किया था, उनमें से 97 फीसदी सीटें कांग्रेस हार गई.

प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गई थीं, उनके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. दोनों को पार्टी में महासचिव का पद दिया गया था. उत्तर प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबला था. एक तरफ मजबूत बीजेपी गठबंधन था, दूसरी तरफ सपा बसपा का महागठबंधन था. इन दोनों की मौजूदगी में प्रियंका गांधी के सामने कांग्रेस  का खोया जनाधार वापस लाने की चुनौती थी. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को उतारने को कुछ लोगों ने 'मास्टरस्ट्रोक' बताया था तो कुछ का कहना था कि कांग्रेस का यह फैसला हड़बड़ी में लिया गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश हमेशा से भारतीय राजनीति के केंद्र में रहा है. माना जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. प्रतिनिधित्व के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां पर लोकसभा की 543 में से 80 सीटें हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 41 सीटें हैं. इसी क्षेत्र में राज्य की कई वीआईपी सीटें भी शामिल हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट, गांधी नेहरू परिवार की अमेठी और रायबरेली सीट आदि.

 अब जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, यह स्पष्ट है कि राज्य के मतदाताओं पर प्रियंका गांधी का जादू नहीं चला. बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. रात 10 बजे तक एनडीए को 340 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को मात्र 92 सीटों पर संतोष करना पड़ा. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. नेहरू गांधी परिवार के सबसे मजबूत किलों में एक को ढहा देने में बीजेपी कामयाब रही. कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हारते हुए दिख रहे हैं. वे भाजपा की स्मृति ईरानी से रात 10 बजे तक करीब 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, सोनिया गांधी अपने गढ़ रायबरेली को बचाने में कामयाब रहीं. कांग्रेस को पूरे प्रदेश से यही एकमात्र सीट हासिल हो सकी है. उधर, शानदार प्रदर्शन करते हुए एनडीए रात 10 बजे तक 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सपा और बसपा के महागठबंंधन को मिलाकर 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस पूरे प्रदेश में 67 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, बाकी कुछ सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ दी थीं. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस पूरे प्रदेश में मतदाताओं पर कोई असर डाल पाने में नाकाम रही. उधर महागठबंधन को मुस्लिम और यादव मतदाताओं ने तो समर्थन दिया, लेकिन एनडीए जाट, गैरदलित और सवर्ण वोटों को हासिल करने में कामयाब रहा.

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस मात्र दो सीटें ही जीत सकी थी, अमेठी और रायबरेली. जबकि बीजेपी को पूरे प्रदेश वे 73 सीटें मिली थीं. यहां तक कि 2017 में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इस गठबंधन को 403 में से मात्र 54 सीटें हासिल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement