scorecardresearch
 

कर्मचारियों से मिलीं प्रियंका, पुरानी पेंशन बहाली का दिया आश्वासन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली का आश्वासन दिया. उन्होंने इस मुद्दे को अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने का भी भरोसा दिया.

Advertisement
X
यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं प्रियंका गांधी वाड्रा
यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं प्रियंका गांधी वाड्रा

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली का आश्वासन दिया. उन्होंने इस मुद्दे को अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने का भी भरोसा दिया. अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक में जुटीं प्रियंका ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव को पुरानी पेंशन बहाल करने संबंधी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि एक जनवरी 2004 को तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म करके अंशदायी पेंशन व्यवस्था लागू की थी. यह ना तो कर्मचारियों के हित में है और ना ही देश और सरकार के.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूर्व में कर्मचारियों को उनकी आखिरी तनख्वाह का कम से कम 50 फीसदी हिस्सा हरमाह पेंशन के रूप में मिलता था, लेकिन पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म होने से यह आर्थिक सुरक्षा खत्म हो गई है. बंधु ने कहा कि प्रियंका ने उनकी बात को ध्यान से सुना और कहा कि जब 40 साल तक सेवा करने के बाद भी कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नहीं है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में वापसी के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेगी और उनकी पार्टी इस मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल करेगी. बंधु ने बताया कि प्रियंका ने तुरंत इस बारे में एक पत्र कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के पास भिजवाया. मालूम हो कि देश में करीब 60 लाख पेंशनभागी हैं, जिनमें से 13 लाख उत्तर प्रदेश में हैं.

Advertisement
Advertisement