कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक ट्वीट किया जिसमें बुद्ध के एक संदेश नफरत को प्यार से मिटाने की बात कही. प्रियंका गांधी के इस इस ट्वीट में लिखा कि नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. नफरत को प्यार से मिटाया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी कई चुनावी सभाओं में समाज से नफरत मिटाने की बात की.
हालांकि प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं . माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है. हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिखा है.
बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन किए इस ट्वीट में प्रियंका गांधी ने बुद्ध का संदेश दिया है. प्रियंका ट्वीट में लिखा- नफरत को नफरत से नहीं मिटा सकते. नफरत को प्यार से मिटा सकते हैं. यह अटल नियम है.
“Hatred does not cease through hatred . Hatred ceases through love. This is an unalterable law.” The Buddha
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 18, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने भाषणों में लगातार बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं. हाल ही में नाथूराम गोडसे को बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने देशभक्त बताया था. जिसके बाद राजनीतक गलियारों में तूफान आ गया था और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 'नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा के इस बयान को बाद सियासी बवाल मच गया. विरोध बढ़ता देख बाद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांग ली थी.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम! प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नहीं है. बीजेपी के दिग्गजों में अपने रुख जगजाहिर करने की हिम्मत है.
अब एक बार फिर प्रियंका गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा और उन्हें एक सीख दी है. प्रियंका अपने चुनाव प्रचार के तरीके और तेज-तर्रार भाषणों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उनके इस ट्वीट को नाथूराम गोडसे और साध्वी प्रज्ञा से जोड़कर देखा जा रहा है.