लोकसभा चुनाव के लिए सजे सियाणी ‘रण’ में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका गांधी ने अब सोशल मीडिया साइट ‘ट्विटर’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?’ इस वीडियो में प्रियंका गांधी किसानों से बात करती हुई दिख रही हैं.
वीडियो में प्रियंका गांधी किसानों के बीच बैठी हुई हैं. वो उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बता रहे हैं. इस दौरान महिलाओं और बच्चे भी उन्हें घेरे हुए खड़े हुए हैं. एक किसान प्रियंका गांधी से कहता है, ‘फसल को जानवर खराब कर देते हैं. दिन में परिवार के लोगों के साथ और रात मैं खुद फसलों की देखभाल करता हूं, फिर भी पशु फसल खा जाते हैं. यहां एक बाड़ा है, लेकिन फिर भी जानवर नहीं पकड़े गए हैं. बहुत परेशानी होती है.’ तो वहीं कुछ महिलाओं ने भी अपनी-अपनी परेशानियों को प्रियंका गांधी के सामने रखा.
सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी? pic.twitter.com/TKcoQmdOXW
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 30, 2019
बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने यूपी दौरे के दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे, लेकिन आज तक अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी गांव में नहीं जा सके. कभी किसी गरीब को गले नहीं लगाया है. प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है. बीजेपी सरकार, जनविरोधी, किसान विरोधी है. इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. बीएसपी, एसपी और आरएलडी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने पर पार्टी ने अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.