ओडिशा में वर्ष 2000 से लगातार मुख्यमंत्री चुनते आ रहे नवीन पटनायक की लोकप्रियता बरकरार है. उनके नेतृत्व में राज्य की बीजू जनता दल सरकार के कामकाज से संतुष्ट वोटरों की संख्या असंतुष्ट वोटरों के मुकाबले कहीं ज़्यादा है. साथ ही मुख्यमंत्री के लिए पसंद में भी नवीन पटनायक बीते तीन महीने में लोकप्रियता में 7% की गिरावट के बावजूद अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे हैं. ये निष्कर्ष एक्सिस माई इंडिया की ओर से इंडिया टुडे के पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के लिए कराए गए ताजा सर्वे का है. सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी 58% वोटरों की पसंद हैं. वहीं 20% वोटर राहुल गांधी और 15% वोटर नवीन पटनायक को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
कभी एनडीए के सहयोगी रहे नवीन पटनायक काफी अर्से से बीजेपी और कांग्रेस से बराबर की दूरी बनाए रखने की कोशिश करते दिखते रहे हैं. केंद्र के स्तर पर भी तीसरा राजनीतिक विकल्प देने के लिए उनका प्रयास ‘गैर कांग्रेस- गैर बीजेपी’ गठबंधन खड़ा करने का रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले ओडिशा के कटक में नवीन पटनायक सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस और बीजू जनता दल को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. शाह ओडिशा में बीजेपी का आधार बढ़ाने के लिए पिछले दो साल से ‘मो बूथ सबुथू मजबूत’ (मेरा बूथ सबसे मजबूत) कार्यक्रम के जरिए बूथ स्तर पर संपर्क कार्यक्रम पर ज़ोर देते आए हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा की 21 सीटों के लिए फिलहाल बीजेडी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं.
नवीन पटनायक सरकार से वोटर संतुष्ट ज्यादा, असंतुष्ट कम
जनवरी में हुए ताजा PSE सर्वे में नवीन पटनायक सरकार के कामकाज से 49% वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया. सितंबर 2018 में हुए सर्वे में ये आंकड़ा 44% था. सर्वे में राज्य सरकार के कामकाज से 18% वोटरों ने खुद को असंतुष्ट बताया. सितंबर में हुए PSE सर्वे में राज्य सरकार के कामकाज से 19% वोटर खुद को असंतुष्ट बता रहे थे.
मोदी सरकार के कामकाज से 56% वोटर संतुष्ट, 16% असंतुष्ट
केंद्र में बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर PSE सर्वे में 56% वोटरों ने खुद को संतुष्ट बताया. बीते साल सितंबर में हुए PSE सर्वे में ये आंकड़ा 52% था. केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज से PSE सर्वे में 16% प्रतिभागियों ने खुद को असंतुष्ट बताया. सितंबर में हुए सर्वे में मोदी सरकार के कामकाज से खुद को असंतुष्ट बताने वाले प्रतिभागी 12% थे.
पीएम के लिए मोदी 58% वोटरों की पंसद
ताजा PSE सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री के लिए पसंद के मामले में नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे हैं. ओडिशा के लिए ताजा PSE सर्वे में 58% प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी को पीएम के लिए पहली पसंद बताया. नवंबर में हुए सर्वे में 57% और सितंबर में हुए सर्वे में 54% वोटरों ने मोदी को पीएम के लिए पहली पसंद बताया था. यानि सितंबर से अब तक मोदी की लोकप्रियता में 4% का इज़ाफ़ा हुआ है. जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सवाल है तो उन्हें ताजा सर्वे में 20% वोटरों ने प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद बताया. नवंबर में हुए सर्वे में 23% और सितंबर में हुए सर्वे में 21% वोटरों ने राहुल को पीएम के लिए पहली पसंद बताया था. ओडिशा में PSE के ताजा सर्वे के मुताबिक 10% वोटर नवीन पटनायक को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. नवंबर में हुए सर्वे में 13% और सितंबर में हुए सर्वे में 15% वोटर नवीन पटनायक को पीएम के लिए पहली पसंद बता रहे थे.
सीएम के लिए नवीन पटनायक 52% वोटरों की पसंद
एक्सिस माई इंडिया की ओर से इंडिया टुडे के लिए इकट्ठा किए गए PSE डेटा के मुताबिक नवीन पटनायक मुख्यमंत्री के लिए 52% वोटरों की पसंद हैं. हालांकि सितंबर से अब तक उनकी लोकप्रिया में 7% की गिरावट आई है लेकिन अब भी वो काफी फासले से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से आगे हैं. नवंबर में हुए सर्वे में 54% और सितंबर में हुए सर्वे में 59% वोटरों ने पटनायक को सीएम के लिए पहली पसंद बताया था. ताजा सर्वे में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंन्द्र प्रधान को 26% वोटरों ने मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया. नवंबर में हुए सर्वे में 24% और सितंबर में हुए सर्वे में 21% वोटर सीएम के लिए प्रधान को पहली पसंद बता रहे थे.
पीने का पानी सबसे अहम मुद्दा
अगले लोकसभा चुनाव में कौन सा मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण रहेगा? PSE सर्वे में इस सवाल के जवाब में 32% प्रतिभागियों ने पीने के पानी को सबसे अहम मुद्दा बताया. 18% वोटरों की राय में कृषि-किसानों से जुड़ी समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा हैं. वहीं 15% प्रतिभागियों ने रोज़गार के अवसर, 13% ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों और 10% ने महंगाई को अहम मुद्दा बताया.
एक्सिस माई इंडिया की ओर से PSE सर्वे 22 से 29 जनवरी के बीच किया गया. इस दौरान ओडिशा के सभी 21 संसदीय क्षेत्रों में टेलीफोन इंटरव्यू लिए गए. इसमें 2,215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.