राफेल डील को लेकर देश में जारी विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने खुलासा किया है कि फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से की जा रही डील के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल का फायदा फ्रांस को मिला था. पीएमओ की इस दखल का रक्षा मंत्रालय ने विरोध भी किया था. अब इसी मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर इसमें हस्तक्षेप किया था.
अंग्रेजी अखबार का कहना है कि 7.87 बिलियन डॉलर के विवादित राफेल डील पर दोनों देशों की ओर से शीर्ष स्तर पर हो रही बातचीत में पीएमओ के 'सामानांतर दखल' का भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जमकर विरोध किया था. पीएमओ के 'सामानांतर दखल' के कारण रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की टीम सौदे को लेकर बातचीत कमजोर पड़ गई. 24 नवंबर, 2015 को इसे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के संज्ञान में लाया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर नए खुलासे के बाद फिर से मोदी सरकार पर हमला किया और अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का विरोध किया था. राहुल ने कहा कि पीएम ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था. मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया. पीएम ने चोरी कर पैसे अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई.
उन्होंने आगे कहा कि ये साबित हो गया कि चौकीदार चोर है. डील पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला. ये रक्षा मंत्रालय और कॉरपोरेट के बीच की लड़ाई है.
पिछले दिनों पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के दौरान राफेल डील पर बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उनसे मिले थे, लेकिन राफेल पर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई थी.
प्रियंका गांधी के पति रावर्ट वाड्रा पर पिछले 2 दिन से मनी लॉन्ड्रिंग पर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की पूछताछ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सवाल पर राहुल ने कहा कि जितनी मर्जी हो उतनी जांच कराइए, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को राफेल मामले पर कुछ बोलना चाहिए.
Congress President, Sh. Rahul Gandhi will nail the lies of PM Modi on #Rafale in the Spl AICC PC at 10.15 AM today at 24, Akbar Road, New Delhi.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2019
हमारे देश के वीर सैनिक, आप हमारे रक्षक हो|
आप देश के लिए अपनी जान तक देने को हमेशा तैयार रहते हो| आप गर्व हो हमारे|
आज सुबह 10:45 मेरी LIVE प्रेस वार्ता आप ज़रूर देखें|#PakdaGayaModi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2019
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि इस डील में सीधे-सीधे उनका ही दखल था. साथ ही उन्होंने इसी ट्विट के जरिए कई सवाल भी उठाए कि मोदी ने फ्रांस के साथ 'सामानांतर दखल' क्यों किया?
Layers of #Rafale Scam tumble out!
PM Modi nailed directly!!
Why was Modiji conducting parellel negotiations with French?
Why was Bank Guarantee/Sovereign Guarantee given a go by?
Why were India’s interests compromised?
Spl AICC PC at 10.15 AM today!https://t.co/D6rkRrbFyZ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2019
हालांकि पूर्व रक्षा सचिव मोहन कुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ भी याद नहीं है.