scorecardresearch
 

सत्ता में आई तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी कांग्रेस: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.

आंध्र प्रदेश में पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने वहां रैली की. रैली के दौरान राहुल गांधी ने आश्चर्य जताया कि राज्य की पार्टियों ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को आक्रामकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नहीं उठाया. राहुल ने कहा कि पांच साल पहले राज्य के बंटवारे के वक्त संप्रग (UPA) ने इसका वादा किया था. उन्होंने रैली में कहा कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) का उनका वादा एक अहिंसक हथियार है जो अत्यंत गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग होगा.

गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक

आंध्र प्रदेश में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होंगे. कांग्रेस आंध्र प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है. लिहाजा कांग्रेस मौजूदा सरकार की अगुवाई कर रहे नरेंद्र मोदी पर सभी हथियार अजमाने में लगी है. राहुल गांधी ने अपनी रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां मोदी ने गरीबों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की, वहीं उनकी पार्टी गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.

मोदी ने बनाए दो भारत

Advertisement

राहुल गांधी ने मोदी पर दो भारत बनाने का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि मोदी ने एक अनिल अंबानी और मेहुल चोकसी जैसे अमीरों के लिए भारत बनाया और दूसरा गरीब किसानों, मजदूरों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए बनाया. राहुल ने कहा कि  हमारा विचार एकजुट भारत बनाने का है जहां हर कोई खुश हो. मोदी दो भारत बनाना चाहते हैं. इसलिए हमने 2019 में तय किया है कि कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.

कांग्रेस का ‘हथियार’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर मोदी देश के गरीब और कमजोर लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ सकते हैं तो हम गरीबी के खिलाफ युद्ध छेड़ेंगे. हम भारत के लोगों को न्याय देंगे. न्याय गरीबी के खिलाफ हमारा गैर हिंसक हथियार है.  राहुल गाधी ने कहा कि 20 प्रतिशत अत्यंत गरीबों को सालाना 72,000 रुपये देने का कांग्रेस का प्रस्ताव ऐतिहासिक है. न्याय योजना से 25 करोड़ नागरिकों एवं पांच करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड एवं अन्य तकनीकी सहायताओं से की जाएगी.

'मैं मोदी नहीं हूं'

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादों को पूरा करेगी जैसा हमने मनरेगा एवं दूसरी योजनाओं की तरह पिछली बार भी कर दिखाया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता. मोदी ने आपसे झूठ बोला कि वह गरीबों को पैसा देंगे लेकिन उन्होंने सबसे अमीरों को पैसा दिया.”  कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने करीब 30 मिनट के भाषण में ज्यादातर वक्त मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीबी उन्मूलन योजनाएं बनाई थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी ने मनरेगा एवं खाद्य सुरक्षा कानून के स्तंभों को बर्बाद कर दिया.

Advertisement
विशेष राज्य का दर्जा कांग्रेस की देन

आंध्र प्रदेश में विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा अहम माना जाता है. राज्य की इस मुद्दे को लेकर मांग काफी दिनों से ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. राहुल गांधी राज्य में अकेले दंगल करने जा रहे हैं और यही वजह है कि वो इस अहम मुद्दे को भी हाथों-हाथ परोसना चाहते हैं. राहुल ने विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के यूपीए के आश्वासन को याद किया और कहा कि यह वादा और किसी ने नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. उन्होंने कहा, “मोदी जी पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने इस प्रतिबद्धता को पूरा नहीं किया. राहुल ने कहा, मैं इस बात से अचंभित हूं कि आंध्र प्रदेश की पार्टियां नरेंद्र मोदी पर आंध्र को विशेष दर्जा देने के लिए आक्रामता से दवाब नहीं बना पाई, जिसका वह पात्र है.

‘मोदी का अंतिम लक्ष्य’

राहुल ने मोदी पर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में दलितों एवं अल्पसंख्यकों को धमकाया एवं निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग मारे जा रहे हैं, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और भय का माहौल है. मोदी की यही राजनीति है.  राहुल ने कहा, “मोदी का अंतिम लक्ष्य हमारे संविधान की बर्बादी है और हम उन्हें ऐसा कभी नहीं करने देंगे.”

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement