scorecardresearch
 

किसान-मोदी-अंबानी और हिंदू, पढ़ें राहुल ने किस शब्द का कितना किया इस्तेमाल

करीब 30 मिनट के अपने भाषण में राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा किसानों पर बात की, उन्होंने अपने संबोधन में 18 बार किसान शब्द का प्रयोग किया. उसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, यानी कुल 17 बार.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब एक हफ्ते का ही समय बचा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चंदरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने चुन-चुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. चंदरपुर की रैली में राहुल ने किन शब्दों का इस्तेमाल किया, किस तरह उन्होंने वोटरों को लुभाने की कोशिश की इसका हमने एक विश्लेषण किया.

करीब 30 मिनट के अपने भाषण में राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा किसानों पर बात की, उन्होंने अपने संबोधन में 18 बार किसान शब्द का प्रयोग किया. उसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, यानी कुल 17 बार.

राहुल ने अपने भाषण में अनिल अंबानी, राफेल डील, युवा, भ्रष्टाचार, न्याय स्कीम समेत कई अहम शब्दों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

पढ़ें चंदरपुर की रैली में राहुल ने किन शब्दों का कितनी बार इस्तेमाल किया...

किसान - 18

मोदी - 17

अंबानी - 15

फ्यूजिटिव - 15

कांग्रेस - 13

चौकीदार - 11

राफेल - 9

15 लाख - 8

कर्ज माफी, गरीब, युवा - 7

बेरोजगार, 72000 - 6

जीएसटी, चोर, न्याय - 5

नौकरी -4

नोटबंदी, भ्रष्टाचार - 3

हिंदू - 2

मनरेगा, जुमला -  1

पाकिस्तान, एनडीए, यूपीए, सुरक्षाबल – 0

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस जनसभा में कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री पर हमला बोला. इस जनसभा से पहले राहुल गांधी ने पुणे में छात्रों से बात की थी. छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी के अलावा अपने विज़न के बारे में बात की.

राहुल गांधी आज वर्धा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने बताया कि नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को जो पैसा बांटा गया, उसपर रोक लगा गरीबों को 72000 रुपये सालाना देगी.  

Advertisement
Advertisement