scorecardresearch
 

CPP बैठक में राहुल गांधी बोले- विचारधारा की लड़ाई में हारी BJP, सोनिया ने भी घेरा

Rahul Gandhi Press Conference राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को फिर उन्होंने केंद्र को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया.

Advertisement
X
Congress President Rahul Gandhi (File Photo)
Congress President Rahul Gandhi (File Photo)

Advertisement

कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे राहुल गांधी ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को विचारधारा की लड़ाई में मात दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकलौती पार्टी है जो पूरे देश को एक क्षेत्र मानती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक बार फिर राफेल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, नोटबंदी और राफेल घोटाले की वजह से मोदी सरकार की छवि पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है.

सोनिया ने भी बोला मोदी सरकार पर हमला

राहुल के अलावा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करना और डराना मोदी सरकार के शासन चलाने के तरीकों में शामिल रहा है. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से किनारे कर दिया है. पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक तानेबाने के लिए काफी मुश्किल से बीते हैं. (CPP बैठक की तस्वीर, PHOTO CREDIT: सुुप्रिया भारद्वाज)

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हुए.

राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. राहुल गांधी बुधवार को एक बार फिर इस मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगे और नए तथ्य सामने रखेंगे. राहुल इससे पहले भी पिछले दो दिनों से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. गौरतलब है कि आज ही संसद में CAG रिपोर्ट भी पेश होनी है, जिसमें राफेल विमान सौदे से जुड़ी जानकारियां भी शामिल हैं.

हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा. राहुल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में रक्षा मंत्रालय की आपत्तियों के बावजूद डील को किया और अनिल अंबानी को सीधे तौर पर 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. राहुल ने इसके अलावा मंगलवार को एक सीक्रेट ई-मेल भी जारी किया.

Advertisement
Advertisement