कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड के दौरे पर हैं. अध्यक्ष के रूप में यह उनका पहला दौरा है. शनिवार को रांची में उन्होंने 'परिवर्तन उलगुलान' रैली को संबोधित किया. बाद में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया.
रैली में उन्होंने सेना को केंद्र में लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा कि भारतीय वायु सेना देश की रक्षा करती है लेकिन प्रधानमंत्री ने सेना से 30 हजार करोड़ रुपए छीन लिए. रांची के मोराबादी ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'राफेल सौदे में बड़ा घोटाला है और गलत तरीके से 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी को दिए गए हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'वायु सेना देश की रक्षा करती है और हमारे पीएम उसकी चोरी चोरी करते हैं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए की कर्जमाफी की लेकिन किसानों, छात्रों और दुकानदारों को कुछ नहीं दिया.
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi performs folk dance with locals in Ranchi, Jharkhand. (Video Source- AICC) pic.twitter.com/IrFRrYLtcV
— ANI (@ANI) March 2, 2019
उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आत है तो वे न्यूनतम आमदनी की गारंटी देंगे और इससे जुड़ा पैसा सीधा लोगों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि सभी 'चौकीदार चोर नहीं हैं, सिर्फ देश का चौकीदार चो है. रैली में उन्होंने कहा कि कई चौकीदार (वॉचमैन) उनके पास आते हैं और 'चौकीदार चोर है' के नारे पर शिकायत करते हैं. इसलिए वे कहना चाहते हैं कि सिर्फ देश का चौकीदार चोर है.
राहुल ने कहा, मैं उन्हें (वॉचमैन) कहना चाहता हूं कि चिंता न करें, मैं जब चौकीदार चोर है की बात करते हैं तो इसका मतलब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. एक चौकीदार ने सभी चौकीदारों को बेइज्जत कर दिया." अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने इस रैली में कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया. विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. फॉर्मूले के मुताबिक, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा- प्रजातांत्रिक और राष्ट्रीय जनता दल क्रमश : सात, चार, दो और एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसकी औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के धुले में शुक्रवार शाम को एक विशाल रैली में पार्टी के 2019 लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज किया. रैली में उन्होंने कहा कि जब से मोदी और बीजेपी ने 2014 में सत्ता संभाली है, प्रधानमंत्री वादे करते जा रहे हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, "सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और युद्ध जैसे हालात पैदा होने के बाद मैंने कांग्रेस के सभी लोगों को निर्देश दिया और देशवासियों से अपील की कि इस नाजुक समय में कोई भी सरकार की आलोचना नहीं करेगा और भारत को एकजुट होकर खड़ा होना होगा."
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत एकजुट है, मगर उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, यहां तक कि राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के उद्घाटन में भी उन्होंने ऐसा किया.