scorecardresearch
 

झारखंड में भी महागठबंधन का ऐलान, सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Mahagathbandhan in Jharkhand बिहार की तरह अब झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव से पहले आज इस मुद्दे पर राहुल गांधी के आवास पर बड़ी बैठक हुई. इसमें राज्य के झारखंड मुक्ति मोर्चो के नेता हेमंत सोरेन समेत कई नेता शामिल हुए.

Advertisement
X
Congress President Rahul Gandhi (File Photo)
Congress President Rahul Gandhi (File Photo)

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को देशभर में घेरने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज झारखंड में महागठबंधन का ऐलान कर दिया. इसको लेकर राहुल गांधी के आवास पर हुई एक अहम बैठक में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई प्रमुख राजनीतिज्ञ शामिल हुए.

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने गठबंधन का ऐलान किया. बता दें कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. गठबंधन के ऐलान के मुताबिक कांग्रेस 7, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 4, झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) 2 और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की जेवीएम का राज्य में बड़ा आधार है. यही कारण है कि कांग्रेस इन दोनों पार्टियों को अपने साथ लाकर बीजेपी को घेरना चाहती है.

Advertisement

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को मोदी लहर का फायदा मिला था. यहां की 14 सीटों में से बीजेपी ने 12 अपने नाम की थीं, जबकि बाकी दो सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कब्जा जमाया था.

कांग्रेस इससे पहले बिहार में भी महागठबंधन का ऐलान कर चुकी है. जहां पर कांग्रेस के अलावा लालू यादव की राजद, जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां एक साथ आकर भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का मुकाबला करेंगी.

2019 के चुनाव से पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को मात देने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंदी पर हैं. ऐसे में नए साथियों को साथ लाकर कांग्रेस ने 2019 की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement