scorecardresearch
 

पोस्टर में राम अवतार में दिखाया गया था, राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

कांग्रेस के 'जन आकांक्षा रैली' को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिन पोस्टरों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है वो अब राहुल के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

Advertisement
X
पटना में लगे पोस्टर में राम अवतार में राहुल गांधी
पटना में लगे पोस्टर में राम अवतार में राहुल गांधी

Advertisement

रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 28 साल के अंतराल के बाद कांग्रेस अपने दम पर रैली करने जा रही है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होने वाले हैं.

कांग्रेस के 'जन आकांक्षा रैली' को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने पटना के सभी हिस्सों को बैनर और पोस्टर से पाट दिया है और यह अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मुश्किल का सबब बन गया है. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो बैनर और पोस्टर शहर में लगाएं हैं उनमें से कई में राहुल गांधी को राम के अवतार में दिखाया गया है, जिसे लेकर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. इसके बाद भी कांग्रेस का ये पोस्टर हमला जारी है. कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी किया है जिसमें पीएम मोदी को रावण के तौर पर दिखाया गया है.

Advertisement

शिकायतकर्ता राकेश दत्त मिश्रा, जो भारतीय जन क्रांति दल के महासचिव हैं, ने सीजेएम कोर्ट में इसे लेकर राहुल गांधी समेत, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल को राम के अवतार में दिखाने से हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है.

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह के द्वारा राजधानी के कई हिस्सों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिसमें राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाया गया था. इस विवादित पोस्टर पर इशारों- इशारों में बीजेपी पर भी हमला किया गया था और लिखा गया था कि 'वह राम नाम जपते रहें, तुम बनकर राम जिओ रे'. इस पोस्टर पर मदन मोहन झा के साथ विजय कुमार सिंह की भी तस्वीर छपी थी.

पहले पोस्टर को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि यहां नए पोस्टर लगा दिए गए हैं. इस नए पोस्टर में मंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में आना कि राहुल गांधी नाम की ही भूमिका में है. गांधी मैदान के ठीक बाहर इस विवादित पोस्टर को लगाया गया है जहां पर प्रधानमंत्री मोदी को 10 सिर वाले रावण के द्वार पर दिखाया गया है. इस पोस्टर में राहुल राम की भूमिका में है और उन्हें रावण पर तीर चलाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी के इस रैली में महागठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आम लोगों से अपील की है कि कांग्रेस की 28 साल के बाद अपने दम पर होने वाली इस रैली में वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिरकत करें.

Advertisement
Advertisement