कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कोच्चि में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि उन्होंने पिछले 5 साल एक से बढ़कर एक झूठ बोलने में गुजार दिए. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया जबकि एक भी नौकरी नहीं दे पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष की मंगलवार को कोच्चि में रैली को चुनाव प्रचार का आगाज माना जा रहा है. रैली में पार्टी के 50 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें आधा महिला कार्यकर्ता थीं. बूथ कार्यकर्ताओं से राहुल ने कहा कि अगले हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवा और महिलाएं आगे आएं. उन्होंने कहा, 'मैं महिलाओं को नेतृत्व संभालते देखना चाहता हूं और मुझे पता है कि केरल के नेता इसमें सक्षम हैं.'
राहुल गांधी ने कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 'हम जिन राज्यों में जीते वहां किसानों के कर्ज माफ कर दिए. हम प्रतिबद्ध हैं कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पिछले 5 साल में नरेंद्र मोदी ने किसानों के खिलाफ जो अपराध किए हैं, उसे समाप्त कर दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने सिर्फ 15 दोस्तों को अत्यधिक आमदनी की गारंटी दी है. अगर आप अनिल अंबानी हैं तो आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जबकि हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देंगे.'
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Booth Workers in Cochin, Kerala #SwagathamRahulGandhi https://t.co/3AB8oGqOFz
— Congress (@INCIndia) January 29, 2019
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सीबीआई चीफ को हटाकर अपने खिलाफ जांच से बचना चाहते हैं. उन्होंने राफेल डील का जिक्र करते हुए कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन्हें बताया कि उस सौदे में उनका कोई रोल नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल डील के कारण देश के जिन हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, अब वे इससे वंचित हो जाएंगे. आगे भारत अपनी रक्षा क्षमता भी नहीं बढ़ा पाएगा.
Congress President Rahul Gandhi in Cochin, Kerala: Mr Narendra Modi has spent 5 years wasting India's time telling one lie after another. He promised 2 crore jobs to youngsters. pic.twitter.com/bx4CmpwTAR
— ANI (@ANI) January 29, 2019
बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, छोटे-छोटे उद्योग धंधे बरबाद हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री केरल में आकर यह कह सकते हैं कि भारत किन मामलों में चीन से आगे है. कांग्रेस ने इतनी मेहनत से देश की जो अर्थव्यवस्था तैयार की, प्रधानमंत्री ने उसकी रीढ़ तोड़ दी.'
जीएसटी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा जीएसटी दिया जिसमें कई दोष हैं. वैसे जीएसटी का क्या अर्थ जो कुटिर उद्योग को बरबाद कर दे. व्यावहारिक तौर पर इसका पालन करना मुश्किल है. 2019 में हम ज्योंहि सत्ता में आए, इस गब्बर सिंह टैक्स को रीस्ट्रक्चर करेंगे. हम इसे ऐसा बनाएंगे कि लोगों को यह किसी संपत्ति जैसा जान पड़ेगा.
केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं जिनपर कांग्रेस की निगाह है. हालांकि कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने पिछले दोनों चुनावों (2009-2014) में अच्छा प्रदर्शन किया था और क्रमश: 16 और 12 सीटें हासिल की थीं लेकिन अगले चुनाव में उसे बड़ी टक्कर मिलने की संभावना है क्योंकि केरल की राजनीति में बीजेपी ने भी सेंधमारी कर दी है और उसकी तैयारियां पुरजोर हैं. इसलिए माना जा रहा है कि लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी.