scorecardresearch
 

दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल ने कुछ ऐसे दिए जवाब

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस दौरान जब राहुल गांधी से एक पत्रकार ने आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए.

Advertisement
X
राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में जीत और सता की बागडोर थामने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार दोपहर अपना मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने अपने इस घोषणापत्र को 'जन आवाज' कहा है. इस मेनिफेस्टो में कई वादों की फेहरिस्त है. इस मौके पर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में न्यूनतम आय योजना (NYAY), शिक्षा-स्वास्थ्य, किसान की कर्ज माफी जैसे कई अहम वादे किए. इसके अलवा सत्ता में आने पर नीति आयोग को खत्म करने की भी बात कही. हालांकि, जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि दिल्ली में आप आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं या नहीं कर रहे, तो इस पर राहुल गांधी का कोई स्पष्ट जवाब नहीं था. आप पार्टी से गठबंधन पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए, हमने देशभर में जिस भी पार्टी से गठबंधन किया है वो सभी को पता है.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन से इनकार कर दिया है. हालांकि, बाद में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी ने फरवरी की बैठक में गठबंधन से इनकार किया था.

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत कुछ अन्य नेताओं की उपस्थिति में गठबंधन से इंकार किया था.

गौरतलब है कि बीते रविवार 31 मार्च को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा था कि एक दिन इंतजार कीजिए फिर कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर अभी तक कोई आधिकारी बयान नहीं आया है और जब राहुल गांधी से सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए.

Advertisement
Advertisement