राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद घिर गए हैं. दरअसल, चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में राहुल गांधी से उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो (राहुल) इसका जवाब न देते हुए राफेल डील की बात करने लगे. राहुल ने इस डील में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका पर फिर से सवाल उठाए.
करीब 3 हजार महिलाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नीरव मोदी को 35,000 करोड़ रुपये दिए, लेकिन नीरव मोदी ने देश के लोगों के लिए नौकरी के अवसर नहीं बनाए. इसके बाद एक महिला ने उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा सवाल पूछा.
R Gandhi: Govt has every right to investigate every person. Law should apply to everybody equally,not selectively. PM has his name in govt documents that say he is directly responsible for negotiating parallelly with Dassault on Rafale. Investigate everybody, be it Mr Vadra or PM pic.twitter.com/oa4lRWwY9V
— ANI (@ANI) March 13, 2019
इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि सरकार किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई करने और उसकी जांच करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन दूसरों के बारे में क्या, राफेल डील में नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबूत है. नरेंद्र मोदी राफेल डील में स्पष्ट रूप से समानांतर बातचीत कर रहे थे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें राफेल निर्माण के लिए अनिल अंबानी को चुनने के लिए कहा गया था. उन्होंने आधी रात को सीबीआई प्रमुख को बर्खास्त कर दिया, जब सु्प्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल किया था. खुद के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं है?
Rahul Gandhi: How many of you have had the opportunity to ask him 'Mr Prime Minister what do you think about education? What do you think about this? What do you think about that?' Why doesn't Prime Minister have the guts to stand in front of 3000 women & be questioned by them? https://t.co/4IGfewUl0L
— ANI (@ANI) March 13, 2019
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री 3 हजार महिलाओं के बीच कितनी बार आते हैं और उनसे सवाल पूछते हैं. आप में से कितने लोगों को उनसे पूछने का अवसर मिला है 'श्रीमान प्रधानमंत्री, आप शिक्षा के बारे में क्या सोचते हैं? आप इस बारे में क्या सोचते हैं? प्रधानमंत्री के पास 3000 महिलाओं के सामने खड़े होने और उनसे पूछताछ करने की हिम्मत क्यों नहीं है?
उन्होंने कहा कि क्रोनी-कैपिटलिज्म और भ्रष्टाचार देश में विकास की मुख्य बाधा है. दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति उत्तर भारत की महिलाओं की तुलना में कहीं बेहतर है. आप यूपी और बिहार जाएं और वहां की महिलाओं की स्थिति देखें. हम महिलाओं को अधिकार देना चाहते हैं. इसलिए हम महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे.
राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है. दो विचारधारा है. एक विचारधारा है जो कहती है कि देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए और दूसरी विचारधारा लोगों के बीच नफरत फैला रही है.