scorecardresearch
 

क्या मेनका की वजह से राहुल ने बदला सुल्तानपुर का कार्यक्रम? अब रैली की जगह करेंगे बैठक

कांग्रेस की तरफ से इस बार सुल्तानपुर से संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. संजय सिंह के हक में प्रचार करने के लिए राहुल को चुनावी सभा करनी थी लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव हुआ और अब रैली की जगह सिर्फ कार्यकर्ताओं संग बैठक ही होगी.

Advertisement
X
राहुल ने बदला कार्यक्रम
राहुल ने बदला कार्यक्रम

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. आज राहुल अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली का दौरा करेंगे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के अलावा जनसभाओं का भी कार्यक्रम है. इस बीच राहुल के कार्यक्रम में एक बदलाव हुआ है, ये बदलाव उनकी चाची की संसदीय सीट सुल्तानपुर को लेकर है. राहुल को पहले यहां एक चुनावी सभा करनी थी, लेकिन अब सिर्फ वह कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल अपनी चाची के खिलाफ प्रचार करने से बच रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस की तरफ से इस बार सुल्तानपुर से संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. संजय सिंह के हक में प्रचार करने के लिए राहुल को चुनावी सभा करनी थी लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव हुआ और अब रैली की जगह सिर्फ कार्यकर्ताओं संग बैठक ही होगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जहां गांधी परिवार की ये दो धुरी एक दूसरे के खिलाफ प्रचार करने या फिर बोलने से बचते रहे हैं. हालांकि, मेनका गांधी ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर पार्टी उन्हें अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए प्रचार करने को कहती है तो वह जरूर करती हैं.

उत्तर प्रदेश में क्या है, राहुल गांधी का कार्यक्रम...

11 बजे – बाराबंकी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

11.30 बजे – अमेठी के तिलोई में चुनावी सभा

01.00 बजे – रायबरेली के परदेसपुर में चुनावी सभा

02.45 बजे – अमेठी के घोढ़ा में चुनावी सभा

04.00 बजे – सुल्तानपुर के अमहात में कार्यकर्ताओं संग बैठक

बता दें कि सुल्तानपुर से पहले वरुण गांधी सांसद थे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने मां-बेटे की सीटों में बदलाव किया है. इस बार सुल्तानपुर से मेनका गांधी और पीलीभीत से वरुण गांधी मैदान में हैं. पीलीभीत में तीसरे चरण में मतदान होना है, तो वहीं सुल्तानपुर में पांचवें चरण में मतदान होना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement