scorecardresearch
 

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे रजनीकांत, बताया- करिश्माई नेता

मंगलवार को चेन्नई में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी के बाद अब नरेंद्र मोदी एक करिश्माई नेता के तौर पर उभरे हैं. बाद में अन्ना, कलिंगर और अम्मा आए, जिन्होंने इस तरह की जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, रजनीकांत (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी, रजनीकांत (फाइल फोटो)

Advertisement

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का हर कोई कायल हो गया है. कायल होने वालों में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत का भी नाम शामिल हो गया है. रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये जीत सिर्फ नरेंद्र मोदी की है. वह एक करिश्माई नेता हैं. रजनीकांत ने ये भी बताया कि 30 मई को वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

मंगलवार को चेन्नई में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी के बाद अब नरेंद्र मोदी एक करिश्माई नेता के तौर पर उभरे हैं. बाद में अन्ना, कलिंगर और अम्मा आए, जिन्होंने इस तरह की जीत हासिल की थी.

रजनीकांत ने यहां NDA की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने गोदावरी प्रोजेक्ट के लिए काम किया है. उनको तमिलनाडु को सीरियसली लेना ही होगा, साथ ही राज्य के लिए फूड प्रोडेक्ट्स लाने होंगे.

Advertisement

राहुल गांधी को दी नसीहत

नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए रजनीकांत ने राहुल गांधी को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं बोलना चाहूंगा कि वह नेतृत्व में गलत साबित हुए हैं. लेकिन एक युवा होने के नाते कभी सीनियर नेताओं को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है.

राहुल के इस्तीफे देने की खबरों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, उन्हें साबित करना चाहिए कि वह क्या कर सकते हैं. रजनीकांत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष हमेशा मजबूत होना चाहिए.

आपको बता दें कि रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव से पहले ही अपना एक संगठन बनाया है. पहले खबरें थी कि वह राजनीतिक दल भी बना सकते हैं लेकिन अभी संगठन ही बनाया है. उन्होंने बार-बार कहा है कि वह अपने समर्थकों से बात करने के बाद ही राजनीति में एंट्री करेंगे.

तमिलनाडु में इस बार डीएमके-कांग्रेस के गठबंधन को भारी सफलता मिली है तो वहीं बीजेपी-AIADMK के गठबंधन को घाटा हुआ है. डीएमके को राज्य में 23, कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं.

Advertisement
Advertisement