scorecardresearch
 

बीजेपी प्रत्याशी की कांग्रेस नेता को धमकी- 70% वोट हमें मिलना चाहिए, वरना...

मोदी सरकार में मंत्री रहे मोहन कुंदरिया की यह धकमी एक ऑडियो क्लिप के जरिए सामने आई है. एक ऑडियो क्लिप इलाके में जमकर वायरल हो रही है, जिसमें राजकोट के बीजेपी प्रत्याशी मोहन कुंदरिया कांग्रस के जिला पंचायत सदस्य नानूभाई डोडिया को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस नेता को धमकी दे रहे हैं कि उनके क्षेत्र में 70 फीसदी वोट बीजेपी को जाना चाहिए.

Advertisement
X
राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन कुंदरिया
राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन कुंदरिया

Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार में विवादित बयानों की भरमार के बीच गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी ने वोट के लिए धमकी देने का काम किया है. राजकोट से प्रत्याशी मोहन कुंदरिया ने यह चेतावनी जनता को नहीं, बल्कि जनता के एक प्रतिनिधि को दी है, जो कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. मोहन कुंदरिया ने कहा है कि 70 फीसदी वोट बीजेपी को ही जाना चाहिए.

मोदी सरकार में मंत्री रहे मोहन कुंदरिया की यह धकमी एक ऑडियो क्लिप के जरिए सामने आई है. एक ऑडियो क्लिप इलाके में जमकर वायरल हो रही है, जिसमें राजकोट के बीजेपी प्रत्याशी मोहन कुंदरिया कांग्रस के जिला पंचायत सदस्य नानूभाई डोडिया को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस नेता को धमकी दे रहे हैं कि उनके क्षेत्र में 70 फीसदी वोट बीजेपी को जाना चाहिए.

Advertisement

ऐसा न करने पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता को सबक सिखाने की भी चेतावनी दी है. मोहन कुंदरिया ने कहा है कि अगर ज्यादातर वोट बीजेपी के पक्ष में नहीं गया तो इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कुंदरिया ने कहा कि अगर वोट बीजेपी को नहीं गया तो कोठारिया सहकारी समिति को भंग कर दिया जाएगा.

हालांकि, मोहन कुंदरिया ने उनके नाम से वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लिप को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है, क्योंकि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसे काम किए जा रहे हैं. बता दें कि मोहन कुंदरिया मौजूदा सांसद हैं और राजकोट बीजेपी का गढ़ रहा है.

कुंदरिया के सामने कांग्रेस ने ललित कगथरा को प्रत्याशी बनाया है. राज्य की सभी सीटों के साथ यहां 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत मतदान होना है, जिससे पहले इलाके का सियासी माहौल मौजूदा सांसद का ऑडियो वायरल होने से गरमा गया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement