scorecardresearch
 

अमित शाह के रोड शो में बवाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ममता लें इसकी जिम्मेदारी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना की निंदा की है और पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य की मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. राजनाथ ने ट्वीट किया 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो में हुए हमले के बाद उनपर FIR होना लोकतंत्र का मजाक है.'

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल के बाद बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने आ गई हैं. हमले के एक दिन बाद बुधवार को अमित शाह ने कहा कि अगर मौके पर सीआरपीएफ जवान नहीं होते तो मेरा बचकर निकलना मुश्किल था. इस मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना की निंदा की है और पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य की मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. राजनाथ ने ट्वीट किया 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो में हुए हमले के बाद उनपर FIR होना लोकतंत्र का मजाक है.'

राजनाथ ने आगे लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार स्टेट मशीनगरी का इस्तेमाल लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के लिए कह रही है. एक राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने के ये प्रयास बुरी तरह विफल होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीतिक हिंसा की घटनाओं से मैं चिंतित हूं. यह दर्शाता है कि जैसे-जैसे चुनावों के चरण बीतते जा रहे हैं राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य और मुख्यमंत्री की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है. पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य की मौजूदा स्थिति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार (14 मई) को अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में जमकर हिंसा हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी भिड़ंत हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, कई जगह आगजनी की गई. ये सारी हिंसा कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पास हुई.

Advertisement

रोड शो के दौरान जब हिंसा शुरू हुई तो अमित शाह की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के 25 कमांडोज हरकत में आए. वे बीजेपी अध्यक्ष को रोड शो से हटाकर सुरक्षित जगह पर ले गए. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने अमित शाह को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिले इनपुट के आधार पर जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है. इसमें सीआरपीएफ के बेहद प्रशिक्षित क्लोज प्रोटेक्शन कमांडोज सुरक्षा देते हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिएसब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement