scorecardresearch
 

बेटे के लिए मंत्री पद छोड़ेंगे रामविलास पासवान, 'सरकार बनी तो चिराग होंगे मंत्रिमंडल में शामिल'

रामविलास पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि पार्टी से कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा.

Advertisement
X
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने संकेत दिए हैं कि सरकार बनी तो उनके बेटे चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. रामविलास पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि पार्टी से कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा.

वर्तमान मोदी सरकार में फिलहाल रामविलास पासवान मंत्री हैं लेकिन उन्होंने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. सीट बंटवारे के मुताबिक, पासवान की पार्टी को लोकसभा की 6 सीट मिलने के साथ-साथ एक सीट राज्यसभा को भी दी गई है. पासवान राज्यसभा की सीट के जरिए इस बार संसद पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि तय तो यही हुआ था अब देखना है कि उन्हें राज्यसभा का टिकट कब मिलता है.

कहा जा रहा है कि उन्हें असम से राज्यसभा का टिकट मिल सकता है. हांलाकि अभी नतीजे नहीं आए हैं लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल होने के चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं. रामविलास पासवान से जब पूछा गया कि इस बार उनके बेटे चिराग पासवान मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या वो खुद मंत्री बनेंगे तब रामविलास पासवान ने कहा कि यह फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा जिसके चेयरमैन खुद चिराग पासवान हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि रामविलास पासवान अपने बेटे के भविष्य के लिए मंत्री पद भी छोड़ सकते हैं. चूंकि लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से सिर्फ एक ही मंत्री पद दिया जा सकता है ऐसे में चिराग पासवान को यह मौका मिल सकता है. हांलाकि इसके लिए उन्हें 23 मई का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उसी दिन उनके निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे भी आएंगे.

जमुई से चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान को आरएलएसपी के भूदेव चौधरी से चुनौती मिली है. माना जा रहा है कि वहां कांटे की टक्कर है लेकिन रामविलास पासवान अपने बेटे की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. एक्जिट पोल से खुश रामविलास पासवान का कहना है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि मोदी की सुनामी है और एनडीए को 350 सीट मिलने का अनुमान है.

पासवान ने जीत का सारा श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया बिहार में 40 की 40 सीटों पर हम जीतेंगे. रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए. सभी दलों को इस पर बैठकर केवल विचार ही नहीं बल्कि निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय फरवरी या मार्च होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement