तमिलनाडु राज्य की रामनाथपुरम लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के के. नवासकणि ने बीजेपी के नैनार नागेंद्रन को 127122 वोटों से हराया. के. नवासकणि को 467585 और नैनार नागेंद्रन को 342821 वोट मिले.
ये रहे नतीजे
कब और कितनी हुई वोटिंग
रामनाथपुरम में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य की 71.87 फीसदी मतदान हुआ, वहीं रामनाथपुरम में 67.85 फीसदी वोटिंग हुई.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कितने प्रत्याशी हैं मैदान में
रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. NDA में बंटवारे के तहत यह सीट बीजेपी के खाते में गई है. पार्टी ने नैनार नागेंद्रन (Nainar Nagenthran) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि UPA की ओर से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने यहां से के. नवासकणि (K. Navaskani) को मैदान में उतारा है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में रामनाथपुरम सीट से एआईएडीएमके ने यहां से जीत दर्ज की थी. ए. अनवर राजा यहां से सांसद हैं. उन्हें 4,05,945 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के मोहम्मद जा थे, उन्हें 286621 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
रामनाथपुरम सीट पर 1455988 मतदाता हैं. जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 50.24 है बाकी महिलाओं का प्रतिशत 49.75 है. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की तादाद 990 है. रामनाथपुरम लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- परमकुडी (सुरक्षित), तिरुवडनई, रामनाथपुरम, मुदुकुलातूर, अरंथंगी और तिरुचुली. यहां चार विधानसभा सीटें एआईएडीएमके के पास हैं, वहीं एक-एक सीट पर डीएमके और कांग्रेस का कब्जा है.
सीट का इतिहास
रामनाथपुरम तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्व में मौजूद है. यह रामेश्वरम द्वीप के नजदीक मौजूद है. पुराने जमाने में चोल और पांडयन साम्राज्यों ने यहां राज किया. बाद में ब्रिटिश राज के तहत यहां का शासन चलाया गया. एआईएडीएमके के ए. अनवर राजा यहां से सांसद हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर