कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पश्चिम बंंगाल के सिलीगुड़ी में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. रविवार 14 अप्रैल को सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की रैली प्रस्तावित थी .कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार शंकर मलाकार ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में 14 अप्रैल को राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उतारने की अनमुति मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया.
मलाकार का कहना है कि हमें अनुमति नहीं दी गई जिसके चलते रैली रद्द करनी पड़ी है. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त बी एल मीणा ने बताया कि कांग्रेस ने पुलिस ग्राउंड में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी, जिसकी मंजूरी नहीं दी गई. पुलिस आयुक्त मीणा ने बताया कि उस मैदान के लिए अनुमति देने से इनकार कुछ नियमों के चलते किया गया है और कांग्रेस नेता किसी अन्य स्थान का विकल्प लेकर नहीं आए थे.
पश्चिम बंगाल सरकार पहले भी कई भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर उतारने की परमिशन को रद्द कर चुकी है.आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को भी उतारने की परमिशन नहीं दी थी, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ सड़क के द्वारा बंगाल गए थे. इसके अलावा ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को भी उतरने और रैली करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.
इससे पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विमान को उतारने की अनुमति नहीं दी थी. पश्चिम बंगाल सरकार का रैलियां रद्द करने का इतिहास अब तक केवल भाजपा के साथ ही रहा है. कांग्रेस के साथ यह पहला मामला है.बता दें पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं और यहां सातों चरण में मतदान होने है. गुरुवार पहले चरण में यहां 2 सीटों पर मतदान हो चुका है जहां लगभग 81 प्रतिशत मतदान पड़े थे.