पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की सोच और हमारी सोच में बुनियादी अंतर है. हम सभी मंत्री, वीर शहीदों के अंतिम संस्कार में पहुंचे, लेकिन हमारा मानना है कि देश रुकना नहीं चाहिए और विकास कार्य लगातार चलते रहने चाहिए. हमने तीन दिनों के लिए सभी पार्टी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. रक्षा गलियारे के उद्घाटन के लिए पीएम झांसी गए. आतंकवादियों के गेमप्लान की वजह से भारत बंद नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल शहीदों के शव के उतरने के वक्त फोन पर बात कर रहे हैं. क्या हमने इसे मुद्दा बनाया था? कांग्रेस के नेता देश के आर्मी चीफ पर घटिया इल्जाम लगाते हैं, राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, लेकिन लंदन में अपने नेता द्वारा देश की चुनाव प्रक्रिया को गलत बताने पर सवाल नहीं उठाते हैं. मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि कृपया सेना का मनोबल तोड़ने का काम न करें. हमने सख्त कार्रवाई की है, की जा रही है. पाकिस्तान अलग-थलग हुआ है. पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन वापस लिया है, जिससे वहां के व्यापारी परेशान हैं.
इमरान खान और कांग्रेस प्रवक्ताओं के स्वर एक
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाव अलग अलग होंगे, लेकिन इमरान खान और कांग्रेस के प्रवक्ताओं के स्वर एक ही हैं. आज पाकिस्तान में खुशियां मनाई जा रही होंगी कि जो बात इमरान खान ने की, वही हमारे यहां का मुख्य विपक्षी दल कर रहा है. कांग्रेस पार्टी एक बात साफ-साफ सुन ले कि देश, नरेन्द्र मोदी जी के साहस पर, उनके निर्णय क्षमता पर और उनके नेतृत्व पर पर विश्वास करता है. देश उनके हाथों में सुरक्षित है और रहेगा.
कांग्रेस से क्या उम्मीद की जा सकती है
उन्होंने कहा कि 5 दिन तक देश और सरकार का साथ देने का कांग्रेस ने दिखावा किया था और असली चेहरा उनका सामने आ गया है. पूरी दुनिया इस वक्त भारत के साथ खड़ी है. सब लोग प्रस्ताव पारित कर रहे हैं. जब पूरी दुनिया सेना का साहस बढ़ाने का काम कर रही है, मजबूती के साथ भारत के साथ खड़े हैं. तब कांग्रेस सवाल उठा रही है. इससे ज्यादा कांग्रेस से क्या उम्मीद की जा सकती है. वही कांग्रेस है जिनके नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे. आर्मी चीफ पर घटिया आरोप लगाए थे. उनसे यही अपेक्षा की जा सकती है. पूरे देश का जज्बा मजबूत है वहीं कांग्रेस का यह सवाल उठाने का रवैया ठीक नहीं है.
हमें नहीं मालूम था कि पुलवामा हमला होने वाला है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कितनी शर्मिंदगी भरे आरोप लगाए हैं, जबकि प्रधानमंत्री रामगढ़ के ऑफिशल प्रोग्राम में गए थे. हमको मालूम नहीं था कि पुलवामा में हमला होने वाला है. शायद कांग्रेस को पहले से मालूम रहा होगा. कांग्रेस की सोच में और हमारी सोच में यही अंतर है. हम चाहते हैं देश चलना चाहिए. कांग्रेस मनोबल तोड़ना चाहती है. हम चाहते हैं आतंक के सामने देश नहीं झुकना चाहिए.