scorecardresearch
 

रविशंकर प्रसाद बोले-जग कर सोने का स्वांग करते हैं राहुल गांधी

प्रधानमंत्री को कांग्रेस की ओर से पाखंडी बताए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जिन शब्दों का प्रयोग कर रही है उसका जवाब जनता देगी. प्रधानमंत्री मोदी गरीब जनता के हृदय में हैं. लेकिन गरीबों के लिए राहुल गांधी को अब बुद्धि आई है तो 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था तो हट गई गरीबी.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार को पटना पहुंचे. लेकिन केंद्रीय मंत्री के रूप में कम, पटना साहिब के उम्मीदवार के रूप में ज्यादा. रविशंकर प्रसाद के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे तो कुछ विरोधियों ने काले झंडे भी दिखाए. समर्थक और विरोधी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई. लेकिन रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि पटना साहिब की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी जग कर सोने का स्वांग करते हैं.

रविशंकर प्रसाद चार बार से राज्यसभा के सांसद हैं और उनके राज्यसभा का कार्यकाल अभी 5 साल बाकी है. लेकिन रविशंकर प्रसाद हमेशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. उसके पीछे की वजह वो बताते हैं, 'पटना में ही पला-बढ़ा, स्कूल, कॉलेज विद्यार्थी परिषद, आरएसएस और यहीं पर वकालत शुरू की है तो अगर मेरे अपने शहर से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है तो मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सारे प्रदेश नेताओं का कृतज्ञ हूं.'

Advertisement

प्रधानमंत्री को कांग्रेस की ओर से पाखंडी बताए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जिन शब्दों का प्रयोग कर रही है उसका जवाब जनता देगी. प्रधानमंत्री मोदी गरीब जनता के हृदय में हैं. लेकिन गरीबों के लिए राहुल गांधी को अब बुद्धि आई है तो 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. हट गई गरीबी? उन्होंने सवाल किया. राजीव गांधी के समय क्या हुआ? 10 वर्षों तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. राहुल गांधी भी पावरफुल नेता थे तब क्यों नहीं हटी गरीबी? 55 साल में कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया और अब दिखावा कर रही है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैं आपसे पूछता हूं क्या पंजाब के किसानों का ऋण माफ हो गया, कुछ हजार रुपये हुआ है, क्या मध्य प्रदेश और कर्नाटक का हो गया? तो जनता को बरगलाने के लिए तो आप देखिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में 6 लाख 10,000 करोड़ रुपया हो गया. करोड़ों फर्जी अकाउंट बंद किए गए. यह हम काम करते हैं. किसानों को अगर 12000 देना है तो वह पैसे पहुंच रहे हैं तो दिन में सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं है.'  

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको उज्ज्वला दिखाई नहीं पड़ती, उनको ग्रामीण योजनाएं दिखाई नहीं पड़तीं, उनको यह नहीं दिखाई पड़ता है कि आजाद भारत में 1947 से 2014 तक सिर्फ सवा छह करोड़ ग्रामीण शौचालय बने थे. मोदी जी की सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 10 करोड़ बने हैं. देखिए आप सोए हुए व्यक्ति को जगा सकते हैं लेकिन जो जाग कर सोने का स्वांग करते हैं उनके लिए क्या कर सकते हैं. राहुल गांधी जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उसका जवाब जनता देगी.

Advertisement

पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद का मुकाबला बिहारी बाबू और बीजेपी के दो टर्म सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा से होना तय है. 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और वो पटना साहिब से उम्मीदवार होंगे. कभी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए प्रचार करने वाले रविशंकर प्रसाद उनके सामने होंगे. शत्रुघ्न सिन्हा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैंने उनका कभी नाम नहीं लिया. पहले भी और आज भी नहीं लूंगा. हमारी लड़ाई मुद्दों की है. यह चुनाव है आशा बनाम अवसरवाद का.

Advertisement
Advertisement