scorecardresearch
 

साबित हो गया नीतीश कुमार और BJP ने साजिश कर लालू यादव को जेल भेजा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों पर छाती पीट रहे हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा, यानी मान रहे हैं कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साजिश कर लालू जी को जेल भेजा था.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो-twittter/yadavtejashwi)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो-twittter/yadavtejashwi)

Advertisement

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने साजिश कर लालू यादव को जेल भेजा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा में कहा था कि वे लालू यादव को जेल से बाहर नहीं आने देंगे, उनके इस बयान से साफ हो जाता है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के लोगों ने मिलकर लालू यादव को जेल भेजा है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों पर छाती पीट रहे हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा, यानी मान रहें है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साजिश कर लालू जी को जेल भेजा था. नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का आपका पर्दाफाश हो चुका है."

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव को जमानत दिलवाने के लिए उनकी अपील हाईकोर्ट में हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव की जमानत को लेकर फैसला अदालत देगी, न कि नीतीश कुमार या फिर नरेंद्र मोदी. तेजस्वी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "नीतीश जी, संविधान का जरा सा भी ज्ञान है तो पता कर लीजिए निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें है, हम आपकी तरह जमीर और जनादेश नहीं बेचते. हम फासीवादियों से डटकर लड़ते और जीतते हैं. आप 2015 में क्यों लालू जी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था?"

बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार ने नालंदा में एक रैली में आरजेडी पर जमकर बरसे थे. नीतीश ने लालू परिवार का नाम लिए बिना तंज कसा कि उनके लिए पूरा बिहार ही परिवार है, जबकि, कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी और बच्चे ही पूरा परिवार हैं. नीतीश ने कहा कि 13 साल पहले बिहार में जंगलराज था आज कानून का राज है. नीतीश ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी विपक्षियों के प्रति अपशब्द का प्रयोग नहीं किया. अमर्यादित भाषा उनके संस्कार में नहीं. नालंदा में सोमवार को भी तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने एक साथ रैली की थी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement