scorecardresearch
 

लालू की पार्टी RJD का चुनावी टीजर रिलीज, जागा है बिहार...बदलेंगे सरकार

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव प्रचार के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसका टीजर लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रिलीज किया है. आरजेडी का यह चुनावी वीडियो हिंदी और भोजपुरी में है. जिसका थीम करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा है. यानी बंगाली करबो लड़बो और जीतबो का भोजपुरी वर्जन.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है, पार्टी प्रमुखों से लेकर प्रत्याशी और समर्थक जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव प्रचार के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसका टीजर लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रिलीज किया है.

वीडियो में तेजस्वी यादव को आरजेडी के नेतृत्वकर्ता के रूप में दिखाया किया गया है, जिसे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद मिला है. बीच में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी कहीं-कहीं दिखाई दे रहे हैं. आरजेडी का यह चुनावी वीडियो हिंदी और भोजपुरी में है. जिसका थीम करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा है. यानी बंगाली करबो लड़बो और जीतबो का भोजपुरी वर्जन.

Advertisement

वीडियो में पूरा फोकस तेजस्वी यादव पर है. इसमें यह संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है कि आरजेडी और महागबंधन का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है. हालांकि तेजस्वी के वीडियो का अंदाज वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन रेड्डी के लिए बनाए गए वीडियो से काफी मिलता है. जगन रेड्डी का चुनाव प्रचार का यह वीडियो जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की इलेक्शन मेनेजमेंट कंपनी ने बनाया है, जो काफी हिट हुआ.

मार्च में रिलीज हुए इस वीडियो को 11 मिलियन लोग अबतक देख चुके हैं. तेजस्वी यादव का वीडियो जगन रेड्डी के वीडियो से काफी प्रभावित है. हालांकि जगन रेड्डी के वीडियो को काफी भव्य तरीके से फिल्माया गया है और तेजस्वी का वीडियो भी युवाओं का आकर्षित करने वाला है. यह देखना दिलचस्प है कि तेजस्वी का टीजर जगन रेड्डी के वीडियो के सामने कहां तक मुकाबला कर पाता है.

बता दें कि बिहार की 40 सीटों पर 7 चरण में वोटिंग होगी. जिसमें पहले चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा. दूसरा चरण में 18 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका जबकि तीसरे चरण में 23 अप्रैल को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा. चौथे चरण में 29 अप्रैल को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 6 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और छठे चरण में 12 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. वहीं सातवें चरण में 19 मई को पटना साहिब ,नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट में चुनाव होगा. जबकि सभी सीटों के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement
Advertisement