कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से पर्चा दाखिल करेंगे. राहुल गांधी का ये नामांकन अमेठी में कांग्रेस का मेगा शो भी होगा. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें बधाई दी. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत में बदलाव के लिए आपको शुभकामनाएं, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं.
रॉबर्ट वाड्रा ने एक तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘’अमेठी की जनता ने हमेशा से ही गांधी परिवार को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, आगे भी देती रहेगी. इसके लिए अमेठी को बहुत-बहुत धन्यवाद. राहुल गांधी को अमेठी से नामांकन भरने की हार्दिक शुभकामनाएं.’’
आपको बता दें कि राहुल गांधी बुधवार नामांकन करने से पहले एक मेगा रोड शो भी करेंगे, इसमें उनके अलावा प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहेंगे. रॉबर्ट इससे पहले भी राहुल गांधी के हर नामांकन में साथ रहे हैं.
रॉबर्ट वाड्रा इससे पहले भी फेसबुक पर लगातार पोस्ट लिख राजनीतिक टिप्पणी करते रहे हैं. फिर चाहे वह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के समर्थन में पोस्ट हो या फिर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधना हो.
अभी हाल ही में उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था, तो वहीं लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर से टिकट कटने पर बीजेपी नेतृत्व को नसीहत दी थी.
गांधी परिवार का गढ़ है अमेठी
गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी, फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे.
पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी की तरफ से कुमार विश्वास ने राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी के अलावा अमेठी सीट से कांग्रेस के संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी चुनाव जीत चुके हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर